
राम कपूर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। कभी एकता कपूर के साथ अपनी तू तू-मैं मैं को लेकर तो कभी अपने वजन को लेकर। इस बीच राम कपूर एक और कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। अभिनेता को उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' के प्रमोशन से बाहर कर दिया गया है। राम कपूर इन दिनों अपनी जियो हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके प्रमोशंस से उन्हें अब हटा दिया गया है। इसकी वजह टीम के सदस्यों पर किए गए भद्दे और अश्लील कमेंट्स बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राम कपूर ने हाल ही में जियो हॉटस्टार की टीम की महिला सदस्य पर सेक्शुअल कमेंट पास किए और मीडिया से बातचीत के दौरान भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके चलते अब उनके खिलाफ कदम उठाया गया है।
कब रिलीज होगी 'मिस्त्री'?
राम कपूर की सीरीज 'मिस्त्री' 27 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इसकी स्ट्रीमिंग को 3 दिन ही बचे हैं और इससे पहले ही राम कपूर अपने बयानों के चलते विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता ने खुद ही अपनी टीम के सदस्यों पर भद्दे कमेंट करके अपने लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इस सीरीज में राम कपूर के साथ मोना सिंह भी नजर आएंगी। ऐसे में अब जब एक्टर को प्रमोशनल इंटरव्यूज से हटा दिया गया है तो 'मिस्त्री' के प्रमोशन्स की जिम्मेदारी मोना सिंह के कंधों पर आ गई है।
क्या है मामला?
दरअसल, 'मिस्त्री' गुरुवार को मुंबई के एक होटल में मीडिया प्रमोशन का आयोजन किया गया, जिसमें राम कपूर के साथ मोना सिंह और जियो हॉटस्टार के एग्जीक्यूटिव्स भी मौजूद थे। राम कपूर और मोना सिंह ने दिनभर में एक दर्जन से भी ज्यादा इंटरव्यू में हिस्सा लिया, जिससे अभिनेता परेशान हो गए। कथित तौर पर राम कपूर ने इसी दौरान कुछ सेक्शुअल कमेंट्स पास किए, जिसने लोगों को असहज कर दिया। एक इनसाइडर के अनुसार, उनके जोक्स का टोन और कॉन्टेंट काफी अनप्रोफेशनल था। यही नहीं, उन्होंने एक पत्रकार के सामने काम की तुलना'गैंगरेप' से करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे 'गैंगरेप' हो रहा है।
मोना सिंह अकेले संभालेंगी प्रमोशनल इंटरव्यूज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राम कपूर ने जियो हॉटस्टार की पीआर टीम की एक फीमेल के कपड़ों पर भी भद्दा कमेंट किया और कहा कि उसके कपड़े उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर रहे हैं। उन्होंने एक अन्य टीम मेंबर के साथ मजाक-मजाक में आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने कहा कि उसकी मां को सिरदर्द का बहाना कर देना चाहिए था, ताकि वह पैदा ही ना होता। इस घटनाक्रम के बाद अगले दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के सीनियर्स और एचआर टीम ने आपस में बातचीत में तय किया कि राम कपूर को प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रखा जाएगा और मोना अकेले इंटरव्यू देंगी। जिसके बाद शुक्रवार शाम को मोना ने अकेले ही इंटरव्यू में हिस्सा लिया। एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि मामला बढ़ने के बाद, अभिनेता को प्रमोशन का हिस्सा न बनने के लिए कहा गया।