
राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये मूवी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा सकी और इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस मल्टीस्टारर मूवी के फिल्ममेकर को भारी-भरकम नुकसान भी झेलना पड़ा है। अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर ने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है जो लोग इस फिल्म को अभी तक नहीं देख पाए हैं। वह अब घर बैठे इसका मजा उठा सकते हैं।
2025 की फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर दी दस्तक
राम चरण की फिल्मों को देखने का क्रेज RRR की रिलीज के बाद से सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों में भी खूब देखने को मिल रहा है। वह एक ऐसे बेहतरीन एक्टर हैं जो अपने स्टाइल और शानदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। राम अपने हर किरदार में ऐसा मसाला लगाते हैं कि उन्हें देख कोई भी उनका फैन बन जाएगा। राम चरण ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन 2025 में रिलीज हुई 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।
ओटीटी धमाका करने को तैयार
एक्शन-ड्रामा 'गेम चेंजर' की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिला है। इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन इसकी कहानी को उतना प्यार नहीं मिला। अब जबरदस्त फाइनेंशियल लॉस झेलने के बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज की है। फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने अपनी फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए है।
200 करोड़ भी नहीं कमा पाई 450 में बनी फिल्म
'गेम चेंजर' तेलुगु-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। इस मूवी ने भारत में सभी भाषा में मात्र 130 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दुनिया भर में सिर्फ 185 करोड़ कमाए थे।