Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म ने हर भारतीय को किया गौरवान्वित, 25 करोड़ के खर्च में कमाए थे 342 करोड़ रुपये

2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म ने हर भारतीय को किया गौरवान्वित, 25 करोड़ के खर्च में कमाए थे 342 करोड़ रुपये

2019 में आई इस 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म ने हर भारतीय के दिल को छू लिया था। यह फिल्म सिर्फ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 342 करोड़ रुपये की कमाई की।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 11, 2025 22:24 IST, Updated : May 11, 2025 22:24 IST
uri the surgical strike film
Image Source : INSTAGRAM उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

'ऑपरेशन सिंदूर' खबरों में बना हुआ है। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। तीनों सेनाओं के जवान डटे हुए हैं और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी शिविर नष्ट किए गए और कई आतंकवादी मारे गए। साथ ही लाहौर में पाकिस्तान की एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। ऐसे में आज हम आपको 6 साल पुरानी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने आतंकियों को धूल चटाई थी। आइए आपको बताते हैं इस सुपरहिट फिल्म के बारे में।

भारतीय सेना ने आतंकियों का किया खात्मा

2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' है। यह 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। यह फिल्म बदले की कहानी दिखाती है, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इस मिशन में कई आतंकियों का सफाया कर दिया गया। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे। उन्होंने इसमें मेजर विहान शेरगिल की भूमिका निभाई थी। वह फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व करते नजर आए थे। विक्की के अलावा इसमें यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना भी थे। इस फिल्म का निर्देशन यामी गौतम के पति आदित्य धर ने किया था।

कहानी देख हो जाएंगे भावुक

यह फिल्म रिलीज होने के बाद कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती रही है। सैकनिल्क के अनुसार, इसका बजट करीब 25 करोड़ रुपये था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 342.06 करोड़ रुपये रहा। यहां तक ​​कि इस फिल्म ने साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। जी5 पर 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को देख अपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। सेना की बहादुरी देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएगी। बता दें कि 18 सितंबर को कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए की गई थी, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने 19 सैनिकों को मार डाला था। तब से सरकार द्वारा 29 सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' के रूप में नामित किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement