Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. आरती सिंह ने बताया सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कैसा है अंकिता लोखंडे का हाल

आरती सिंह ने बताया सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कैसा है अंकिता लोखंडे का हाल

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे को फोन किया था। उन्होंने हाल ही में अंकिता की तबीयत के बारे में बताया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 07, 2020 02:56 pm IST, Updated : Jul 07, 2020 02:56 pm IST
arti singh and ankita lokhande- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ARTISINGH5 आरती सिंह और अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत  ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के निधन के इतने दिन बाद भी अभी तक उनके फैन्स,परिवार और दोस्त इस गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं। सुशांत के निधन के बाद बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने अंकिता लोखंडे से बात की। आरती और अंकिता पुराने दोस्त हैं। आरती ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अंकिता को फोन किया था। साथ ही उनकी तबीयत के बारे में बताया।

आरती सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैंने अंकिता को उनकी तबीयत पूछने के लिए फोन किया था। मैं सुशांत को अंकिता के जरिए ही जानती थी। वह बहुत अच्छा इंसान था और बहुत मोटिवेट करता था।  मैंने अंकिता से जानने की कोशिश की क्या वह ठीक है। अंकिता को इस समय स्पेस की जरुरत है और मैं उसे वह देना चाहती हूं।

Photos:सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के हॉलीडे की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल

आपको बता दें सुशांत के निधन के बाद अंकिता उनके परिवार से मिलने के लिए बांद्रा वाले घर गई थीं। अंकिता के साथ उनकी मां और दोस्त संदीप भी गए थे। सुशांत के निधन की खबर जानने के बाद अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी पवित्र रिश्ता को-स्टार प्रार्थना बहेरे ने इस बारे में बताया था।

Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप ने बताया- अंकिता उसकी हर फिल्म के लिए करती थी प्रार्थना

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से संजना सांघी और मुकेश छाबड़ा दोनों ही डेब्यू कर रहे हैं। संजना बतौर एक्ट्रेस और मुकेश बतौर डायरेक्टर। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement