Friday, April 19, 2024
Advertisement

अयोध्या में इस दिन से शुरू होगी 'रामलीला', पढ़िए बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स की लिस्ट, जो बनेंगे इसका हिस्सा

रामलीला का मंचन निर्माणाधीन राम मंदिर से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित लक्ष्मण किले में होगा।

PTI Written by: PTI
Published on: September 20, 2020 21:57 IST
ayodhya ki ramlila - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @RATNAKARDRAMATICART  रामलीला का मंचन लक्ष्मण किले में होगा

राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होने वाली पहली 'रामलीला' में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभाएंगे। रामलीला का मंचन निर्माणाधीन राम मंदिर से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित लक्ष्मण किले में होगा। यह रामलीला 17 से 25 अक्टूबर के बीच होगी।

टीवी अभिनेता सोनू डागर जहां राम का किरदार निभाएंगे, वहीं कविता जोशी सीता के रूप में नजर आएंगी। दिल्ली के भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे। 'अयोध्या की रामलीला' में अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेयी जबकि असरानी नारद बनेंगे। इसी तरह, रावण की भूमिका अभिनेता शाहबाज खान, विभीषण की राकेश बेदी, निषादराज की राकेश पुरी, अहिरावण की रजा मुराद और जनक की भूमिका अवतार गिल निभाएंगे। 

अयोध्या में होगी 'रामलीला', मनोज तिवारी-रवि किशन सहित कई कलाकार बनेंगे हिस्सा, ऑनलाइन देख सकेंगे लोग

हनुमान के किरदार के बारे में पूछे जाने पर मशहूर पहलवान दारा सिंह के पुत्र विंदू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस वर्ष की रामलीला में भगवान राम के जन्म वाले शहर में उनके वफादार सेवक की भूमिका निभाने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने कहा, '' यह पहला अवसर है जब मुझे अयोध्या जाने और वहां जाकर हनुमान का किरदार निभाने का एक शानदार अवसर मिला है।''

विंदू ने कहा कि रामानंद सागर द्वारा निर्मित ''रामायण'' टीवी सीरियल में दिवंगत दारा सिंह ने हनुमान की शानदार भूमिका अदा की थी, जिसने देश के लोगों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा, ''मैंने अपने पिता दारा सिंह के पदचिन्हों पर चलकर पिछले करीब 20 साल में विभिन्न मंचों पर हनुमान की भूमिका अदा की और मेरे पिता सदा मेरे प्रेरणास्रोत रहे।'' 

वहीं, रावण के किरदार को लेकर शाहबाज खान ने कहा, ''सबसे बड़े खलनायक का किरदार निभाना हर कलाकार का एक सपना है।'' हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते 'अयोध्या की रामलीला' के इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी चैनलों, यूटयूब और सोशल मीडिया मंचों के जरिए किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement