Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: पहली बार मंच पर साथ आएंगे सभी कंटेस्टेंट्स, एक साथ हटेगा सभी के चेहरे से नकाब

Bigg Boss 15: पहली बार मंच पर साथ आएंगे सभी कंटेस्टेंट्स, एक साथ हटेगा सभी के चेहरे से नकाब

बिग बॉस 15 में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से एक साथ नकाब हटाया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 02, 2021 02:59 pm IST, Updated : Oct 04, 2021 01:01 pm IST
Kya aap excited hain jaanne ke liye kaun kaun aa raha hai- India TV Hindi
Image Source : INSTA: COLORSTV क्या आप जानने के लिए एक्साइडेट हैं कि कौन आ रहा है बिग बॉस 15 के 'जंगल' में?

'बिग बॉस 15' में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार की 'जंगल' थीम काफी अलग है। इसके साथ ही 'विश्वसुंतरी' पेड़ का एक्सपीरियंस भी काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इस पेड़ को दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी आवाज देंगी। इसके साथ ही बिग बॉस में पहली बार मंच पर सभी कंटेस्टेंट्स साथ नज़र आएंगे। यही नहीं, इन सभी के चेहरे से नकाब भी एक साथ ही हटेगा।

शो का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स स्टेज पर नज़र आ रहे हैं। हालांकि, उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है, जिसकी वजह से किसी भी सेलेबिट्री को पहचानना मुश्किल है। सभी प्रतिभागी 'काला चश्मा' गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। 

Bigg Boss 15: पहली बार मंच पर एक साथ दिखेंगे इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स, वीडियो में देखिए झलक

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'क्या आप एक्साइटेड हैं जानने के लिए, कौन-कौन आ रहा है #BB15 के जंगल में? देखिए #BB15 का प्रीमियर।'

बता दें कि इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, करण कुंद्रा, उमर रियाज, डोनल बिष्ट, निशांत भट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल जैसी हस्तियां नज़र आएंगी। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9.30 बजे होगा। 

शो के ग्रैंड प्रीमियर में रणवीर सिंह, मौनी रॉय जैसे सितारे चार चांद लगाएंगे। वहीं, बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, अली गोनी और पवित्रा पुनिया नज़र आएंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement