Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'जीजाजी छत पर हैं' की इलायची ने साझा की ईद की यादें

'जीजाजी छत पर हैं' की इलायची ने साझा की ईद की यादें

जीजाजी छत पर हैं' में इलायची का किरदार निभा रहीं हिबा नवाब ने ईद से जुड़ी यादें और इस त्योहार की पसंदीदा चीजों के बारे में बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 01, 2019 02:37 pm IST, Updated : Jun 01, 2019 02:37 pm IST
Hiba nawab- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Hiba nawab

सोनी सब के धारावाहिक 'जीजाजी छत पर हैं' में इलायची का किरदार निभा रहीं हिबा नवाब(Hiba nawab) ने ईद से जुड़ी यादें और इस त्योहार की पसंदीदा चीजों के बारे में बताया है।

यह पूछे जाने पर कि आपको ईद में बनने वाला कौन-सा पकवान सबसे ज्यादा पसंद है? क्या आप खुद कुछ बनाती हैं? पर उन्होंने कहा, "ईद के दौरान मेरा सबसे पसंदीदा पकवान हलीम बिरयानी है। साथ ही आलू और चना चाट मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। दरअसल, मेरी मां जो भी पकाती हैं, मुझे सब पसंद हैं और खासतौर से मेरे लिये मां ईद पर जो बनाती हैं।"

क्या आप खुद के लिये कुछ बनाती हैं? पूछने पर जवाब मिला, "मुझे खुद के लिए राइस पुडिंग बनाना पसंद है और मुझे ऐसा लगता है, मैं इसमें काफी अच्छी हूं। साथ ही मैं अपने करीबियों को भी यह खिलाती हूं, उम्मीद करती हूं कि उन्हें भी यह उतना ही पसंद आ रहा होगा जितना कि मुझे पसंद है।" 

आमतौर पर आप ईद किस तरह मनाती हैं? जवाब में उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर ईद अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाती हूं और मेरी मां अलग-अलग तरह के पकवान बनाती हैं। इसलिए यह 30 दिनों तक उपवास रखने के बाद काफी सारा खाने के बारे में है और हां उसके बाद खुदा का शुक्रिया करने के लिए इबादत करते हैं।" 

हिबा नवाब ने बचपन को याद करते हुए कहा, "हम हमेशा नानी के घर जाते थे और वह हमें ईदी दिया करती थीं और हम बचपन में एक-दूसरे की ईदी देखा करते थे और एक-दूसरे से मुकाबला किया करते थे।" 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी नायरा की मौत, नया प्रोमो हुआ रिलीज

TRP की लिस्ट में नंबर वन पर है 'नागिन 3', 'कसौटी.. को पछाड़ आया आगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement