Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Talaash Ek Sitare Ki : 90 के दशक में अपनी आदायगी से सभी को अपना दीवाना बना देने वाली सोमी अली आज कहां हैं?

Talaash Ek Sitare Ki : 90 के दशक में अपनी आदायगी से सभी को अपना दीवाना बना देने वाली सोमी अली आज कहां हैं?

इंडिया टीवी के खास शो 'तलाश एक सितारे की' में आज हमारी तलाश हैं सोमी अली। आपको रूबरू कराएंगे खूबसूरती और एक्टिंग की शानदार कॉम्बीनेशन सोमी अली के अब तक के सफर के बारे में!

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 13, 2021 02:28 pm IST, Updated : Mar 13, 2021 03:01 pm IST
Somy Ali- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@REALSOMYALI Somy Ali

इंडिया टीवी के खास शो तलाश एक सितारे की में आज हमारी तलाश हैं सोमी अली, जिन्होंने अमेरिका से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए भारत का सफर तय किया।  90 के दशक में अपनी आदायगी से सभी को अपना दीवाना बना देने वाली सोमी अली आज कहां हैं? आपको रूबरू कराएंगे खूबसूरती और एक्टिंग की शानदार कॉम्बीनेशन सोमी अली के अब तक के सफर के बारे में!

 

Talaash Ek Sitare Ki india tv show

Auto Refresh
Refresh
  • 2:57 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोमी ने कहा, ''मुझे इस हालात से उबरने में काफी वक्त लगा। मैं काफी वक्त के बाद इस बारे में लोगों को बता पाई।'' सोमी कहती हैं कि वह इस एनजीओ में काम करने वाली लड़कियों के साथ घुलमिल कर रहती हैं। इस काम के लिए सोमी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों से सराहना भी मिली है। 

  • 2:55 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोमी अली ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह 14 साल की थीं जब उनके साथ एक हादसा हुआ था। सोमी उस वक्त रेप का शिकार हुईं। सोमी ने कहा, मेरे लिए ये बात मुश्किल थी कि मैं अपने साथ हुए घिनौने एक्ट को किसी के साथ शेयर करूं।''

  • 2:52 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोमी अली ने नो मोर टीयर्स नाम के एनजीओ को शुरू किया। इस एनजीओ को शुरू करने के पीछे सोमी ने बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली लोगों की काफी प्रताड़ना देखी थी, इस वजह से उन्होंने समाज सेवा की तरफ अपना कदम बढ़ाया।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोमी ने इंडिया टीवी से मुखातिब होते हुए सोमी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया। सोमी ने बताया कि उन्होंने 1999 में भारत छोड़ा और अमेरिका आकर अपनी बैचलर डिग्री पूरी की। यहां सोमी ने अपनी हाईयर डिग्री भी पूरी की। 

  • 2:49 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    एनजीओ की वजह से सोमी अली का पता चला। सोमी अमेरिका में हैं, कोरोना के संक्रमण के चलते सोमी अली की तलाश में हम ऑनलाइन सोमी के यहां पहुंचे।

     

  • 2:41 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    कहते हैं कि सोमी को हीरोइन नहीं दुल्हन बनने का शौक था। सोमी फिलहाल अमेरिका में हैं और एक एनजीओ नो मोर टीयर्स से जुड़ी है। इंडिया टीवी ने जब उनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो एक अनवेरिफाइड अकाउंट मिला, जहां एनजीओ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया गया था।  

  • 2:39 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोमी अली की तलाश करते हुए इंडिया टीवी की टीम उनके को स्टार रहे अविनाश वधावन और गजेंद्र चौहान से बात की। फिर हमारी बात सोमी अली के एक्स सेक्रेटरी रहे शशि सिन्हा से हुई।  

  • 2:37 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    कई सालों से मुंबई से दूर सोमी अली अपनी फेवरिट पानी पूरी के अड्डों से काफी दूर हैं लेकिन कैसे पहुंची इंडिया टीवी की टीम आगे हम आपको बताएंगे।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोमी अली को पानी पूरी का शौक था। उनके घर का पता पानी पूरी के एक शॉप से पता चला है। इंडिया टीम उनके फेवरिट फूड शॉप की तलाश करते हुए अभिनेत्री तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

     90 के दशक की एक्ट्रेस सोमी अली को आखिर क्यों बॉलीवुड अपना नहीं लगा। क्या था उनका सपना? 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement