Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 के चौथे वीक में एक कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले मिलने के साथ आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 13 के चौथे वीक में एक कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले मिलने के साथ आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस 13 के चौथे हफ्ते दो बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। जानिए क्या है...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 01, 2019 09:07 pm IST, Updated : Oct 01, 2019 09:10 pm IST
Bigg Boss 13- India TV Hindi
Bigg Boss 13

मुंबई: बिग बॉस 13 की धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं शो के होस्ट सलमान खान। अमीषा पटेल को घर की मालकिन के रूप में एक तड़का लगाते हुए देखा जा रहा है, हालांकि, उनकी भूमिका बहुत से बिग बॉस फैन्स को पसंद नहीं आ रही है। बहरहाल, आगामी एपिसोड को लेकर कुछ दिलचस्प खबर आई है। जैसा कि आप जानते हैं इस बार बिग बॉस एक्सप्रेस की तरह चल रहा है। 13 प्रतियोगियों में से किसी एक को चौथे हफ्ते ही फिनाले का टिकट मिल जाएगा। खबर यह भी है कि उसी दिन 6 लोगों का सफर बिग बॉस से समाप्त हो जाएगा।

पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक चौथे हफ्ते में एक साथ 6 लोग एलिमिनेट होकर बाहर चले जाएंगे, इसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होंगी। सीरियल नामकरण से मशहूर विराफ पटेल, राहिल आजम और अनुज सक्सेना जाहिर तौर पर शो के पहले फिनाले में प्रवेश करेंगे। इस बार शो काफी रोमांचक होने वाला है। वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले सदस्य वो होंगे जिनका घर में रह रहे सदस्यों से पहले से कोई संबंध होगा। 

वैसे, इस सीजन में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ डे, आरती सिंह, कोएना मित्रा, दल्जीत कौर, शेफाली बग्गा, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, असीम रियाज, अबु मलिक ने घर में प्रवेश किया है। सलमान खान दसवें सीजन के लिए शो के होस्ट के रूप में लौट आए हैं। बिग बॉस 13 भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो है। रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार तक 10:30 बजे और शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होता है।

बिग बॉस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement