Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी स्टार मोहसिन खान को फैंस ने लॉकडाउन में दिया सरप्राइज, एक्टर ने यूं जताया आभार

टीवी स्टार मोहसिन खान को फैंस ने लॉकडाउन में दिया सरप्राइज, एक्टर ने यूं जताया आभार

मोहसिन खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में कार्तिक का रोल निभाते हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।

Written by: IANS
Published : May 27, 2020 08:39 pm IST, Updated : May 27, 2020 09:57 pm IST
मोहसिन खान- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @KHAN_MOHSINKHAN मोहसिन खान

मुंबई: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहसिन खान को मिठाई भेंट कर प्रशंसकों ने उनके प्रति प्यार का इजहार किया। अभिनेता इसका श्रेय एक बेकर-कम-कोरियोग्राफर और उसकी पत्नी को देते हैं, जो अगली बिल्डिंग में रहते हैं और जिन्होंने उनके प्रशसंकों की इच्छाएं पूरी की।

मोहसिन ने कहा, "अगली बिल्डिंग में एक शख्स रहते हैं जो घर पर बेकिंग का काम करते हैं। वह सेट पर हमारे कोरियोग्राफर भी हैं। उनका नाम हिमांशु गदानी भी हैं। वह और उनकी पत्नी ईव, दोनों ही बेक करते हैं। तो उन्होंने यह सब अपने घर पर बनाया। फिर उन्होंने मेरे वॉचमैन को दे दिया, जिसने इसे सैनिटाइज किया और फिर मैं घर ले आया। हिमांशु ऑनलाइन ऑर्डर लेते हैं और यहां तक कि मेरे प्रशंसकों से मिले संदेश डिलिवर करते हैं। यह बहुत प्यारा है कि इस तरह से उनके कीमती संदेश भी मुझ तक पहुंचते हैं।"

मोहसिन खान को फैंस ने भेजा सरप्राइज

Image Source : INSTAGRAM: @KHAN_MOHSINKHAN
मोहसिन खान को फैंस ने भेजा सरप्राइज

अभिनेता अपने प्रशंसकों का आभार जताते हैं कि उन्होंने उनके ऑनस्क्रीन किरदार कार्तिक को इतना प्यार दिया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement