बिग बॉस-19 अब चौथे हफ्ते में आ गया है और आए दिन घर के अंदर के समीकरण बदलते रहते हैं। बीते रोज आवेज दरबार और अभिषेक बजाज के बीच में भी जमकर फाइट देखने को मिली। हालांकि दोनों के बीच धक्का-मुक्की कैप्टनसी के टास्क के दौरान देखने को मिली है। साथ ही अमाल मलिक ने भी खूब आंसू बहाए हैं।
आवेज और अभिषेक के बीच जोरदार झड़प
कैप्टनसी टास्क के दौरान बात तब और गरमा गई जब अभिषेक ने कुनिका से बिस्कुट छीनने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी टीम के अवेज ने बीच में आकर उसे रोक दिया। इससे दोनों के बीच ज़ोरदार बहस हुई और हाथापाई भी हुई। अमाल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, अभिषेक पीछे हटने को तैयार नहीं थे और उन्होंने झट से कहा,'मैं अपनी मर्ज़ी से रुकूंगा।' अमाल ने उन्हें सख़्त चेतावनी देते हुए कहा, 'मेरे साथ मत भिड़ो।' बाद में, जब नीलम की जगह ज़ीशान खेल में शामिल हुए, तो और भी बहस छिड़ गई। अमाल ने गौरव को टास्क में ज्यादा हिस्सा लेने के लिए चिढ़ाया, लेकिन गौरव ने शांति से जवाब दिया, 'भाई, अच्छा खेल रहे हैं ये, हमें जरूरी नहीं है, हमारा एक ही बहुत है। हर बार बात खिलाड़ी की नहीं, टीम की होती है।'
चिकन को लेकर हुआ झगड़ा
बाद में अमाल और अभिषेक के बीच खाने को लेकर बहस हो गई। अभिषेक ने अगले दिन के लिए चिकन के कुछ टुकड़े बचाकर रखे थे, और उसके पास इसके लिए एक स्पष्टीकरण भी था। अभिषेक ने तर्क दिया कि वह मंगलवार को नॉन-वेज नहीं खाता, इसलिए वह अपना हिस्सा अगले दिन के लिए रखना चाहता था। लेकिन अमाल को उसका यह तरीका पसंद नहीं आया और उसने उसे वापस करने को कहा, क्योंकि कुनिका और बाकी लोगों को कुछ नहीं मिला था। इस पर दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप झगड़ा हुआ।
अमाल मलिक ने बहाए आंसू
वहीं बीते रोज अमाल मलिक ने भी खूब आंसू बहाए और अपने दोस्त बसीर अली को नॉमिनेशन से बचाने के लिए वोट नहीं कर पाने पर दुख जताया। अमाल को चुप कराने के लिए तान्या मित्तल बैठी रहीं लेकिन अमाल के आंसू नहीं रुके। कैप्टन अमाल के हाथ से अब ये ताज भी जाने वाला है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के जन्मदिन पर झूमकर नाचे जावेद अख्तर, शबाना ने भी पार्टी में लगाए चार चांद, वायरल हैं वीडियो