बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेड ड्रामे का दौर शुरू है। शो के 27 सितंबर के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक को खूब फटकार लगाई थी और फरहाना की तरफ से शहबाज को मारे गए थप्पड़ को लेकर फरहाना को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। इसी के साथ शो में गौहर खान की एंट्री हुई, जिन्होंने देवर आवेज दरबार को रियेलिटी चेक दिया। दूसरी तरफ घर में धूमधाम से तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन 28 सितंबर के वीकेंड का वार काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। जहां शो में अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल ने आकर घर का माहौल हल्का किया, वहीं होस्ट सलमान खान ने एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कौन हुआ बेघर?
बिग बॉस 19 से इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्महो गया, वो कोई और नहीं बल्कि आवेज दरबार हैं। पिछले हफ्ते ही सलमान खान ने आवेज दरबार को उनके कमजोर खेल को लेकर रियेलिटी चेक दिया था और अब 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले आवेज शो से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों एक टास्क के बाद आवेज दरबार पूरी टीम अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और प्रणित मोरे के साथ नॉमिनेट हुए थे और अपने कमजोर गेम के चलते अब वह शो से बाहर हो गए।
गौहर खान ने दिया था रिएलिटी चेक
27 सितंबर के वीकेंड का वार में ही बिग बॉस 7 विनर और आवेज दरबार की भाभी गौहर खान ने शो में एंट्री ली थी। इस दौरान उन्होंने आवेज को रियेलिटी चेक दिया और बताया कि कैसे वह खुद के लिए ही स्टैंड नहीं ले रहे हैं। गौहर ने आवेज को अपना गेम मजबूत बनाने की सलाह भी दी, लेकिन अब हालिया एपिसोड में ऐलान किया गया कि आवेज दरबार कम वोटों के चलते घर से बेघर हो गए हैं।
तगड़ी है आवेज दरबार की फैन फॉलोइंग
बता दें, सोशल मीडिया पर आवेज दरबार की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आवेज एक जाने-माने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं यूट्यूब पर भी उनके 12.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। शो के दौरान सलमान खान ने भी कई बार आवेज को उनकी फैन फॉलोइंग की याद दिलाते हुए अपने गेम को स्ट्रॉन्ग करने की सलाह दी थी और कहा था कि अगर वह अपना गेम मजबूत नहीं करते तो उनके फॉलोअर भी उन्हें वोट नहीं करेंगे और आखिरकार यही हुआ। आवेज कम वोट पाकर घर से बाहर हो चुके हैं।