किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि जब भी वह शतक लगाए, तो उसकी टीम को जीत हासिल हो। लेकिन स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ बिल्कुल उल्टा हो रहा है। उन्होंने जब भी भारतीय टीम के लिए शतक लगाया है, तो टीम को हार मिली है। गायकवाड़ ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल दो शतक लगाए हैं और दोनों ही बार उनकी किस्मत में हार आई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था पहला वनडे शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की और अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिके रहे। उन्होंने सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ 195 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। गायकवाड़ ने 83 गेंदों में कुल 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनका वनडे करियर में यह पहला ही शतक था। लेकिन इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। एडन माक्ररम ने शतक जड़कर अफ्रीका को चार विकेट से जीत दिला दी और गायकवाड़ की सेंचुरी पर पानी फेर दिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने किया था काम खराब
रुतुराज गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक ही शतक लगाया है। वह उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I मैच में जड़ा था। लेकिन उस मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में रुतुराज ने 57 गेंदों में कुल 123 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 222 रनों का स्कोर बना पाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल हीरो बनकर उभरे और उन्होंने कंगारुओं को मैच जिता दिया। मैक्सवेल ने 104 रन बनाए।
आईपीएल में भी शतक के बाद मिली हार
इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने CSK की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कुल 2 शतक ठोके हैं और दोनों ही बार टीम को हार मिली है। आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था और 101 रनों की पारी खेली थी, तब राजस्थान की टीम ने मैच 7 विकेट से जीता था। इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इस मैच में भी चेन्नई की टीम को 6 विकेट से शिकस्त मिली थी।
यह भी पढ़ें:
13 साल बाद अपने घर पर Playing 11 से बाहर बैठा स्टार खिलाड़ी, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा
रचिन रवींद्र के बल्ले से निकली करिश्माई पारी, न्यूजीलैंड की ओर से 10 साल बाद हुआ बड़ा कारनामा