'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल शो की शुरुआत से ही चर्चा में हैं। वह अपनी आलीशान लाइफस्टाइल, अलग-अलग बिजनेस और अपनी डिजाइनर साड़ियों के किस्से सुनाते नजर आ रही हैं, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में वाइल्डकार्ड एंट्री लेने वाली मालती चाहर ने तान्या के दावों पर सवाल उठाए हैं और उन पर अपनी लाइफस्टाइल और आर्थिक स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप लगाकर आग में घी डालने का काम किया।
मालती चाहर ने तान्या को रुलाए खून के आंसू
हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान, मालती ने एक बार फिर तान्या को भड़काया और कहा कि वह शो से बाहर आने के बाद ही उनकी बात समझ पाएंगी। उन्होंने यह भी हिंट दिया कि तान्या का परिवार उनकी वजह से ही परेशान है क्योंकि घर के बाहर उनके लिए चीजें बहुत बुरी होती जा रही है। इससे तान्या भड़क गईं और टास्क के बाद वह जीशान कादरी के सामने फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने महाकुंभ 2025 के बारे में बात करते हुए नए खुलासे किए और बताया कि उस दौरान उन्हें कितना नुकसान हुआ था।
तान्या मित्तल ने सुनाया जीशान को अपना दुखड़ा
जब जीशान ने उसे दिलासा देने की कोशिश की तो तान्या ने बताया कि घर में आने के बाद से ही मालती उसे अपना खेल बदलने की चेतावनी दे रही है। उसने यह भी बताया कि मालती ने उसे पहले बताया था कि लखनऊ से उसके कुछ दोस्त खास तौर पर ग्वालियर आए थे ताकि तान्या की आर्थिक स्थिति के बारे में उसकी बातों की पुष्टि कर सकें। जीशान ने तान्या का हौसला बढ़ते हुए कहा कि मालती उसे मानसिक रूप से परेशान करने और उसका खेल बिगड़ने की कोशिश कर रही है। वह कहती हैं, 'सर परिवार का जहां नाम आता है मेरा वहां गिवअप होता है और ये ऑनलाइन ट्रोलिंग वेगेरा से मैं और घबरा जाती हूं... क्योंकि मेरे साथ इस साल ये दूसरी बार हो रहा है।' सब कुछ सुने के बाद जीशान ने तान्या को समझाया और अपने गेम पर ध्यान देने को कहा।
तान्या मित्तल को हुआ था भारी नुकसान
मालती चाहर के ट्रोल करने के बाद तान्या ने जीशान से कहा, 'मैंने कुंभ में सच बोला, मेरी सारी सुरक्षा, कॉन्ट्रैक्ट, सब चला गया, सब ने बोला ये लड़की फर्जी है... इसने झूठ बोला है, मैंने लोगों की जान बचाई, जबकी मैंने 14 घंटे लगकर लोगों की जान बचाई। फिर से ये सब हो रहा है तो मुझे पता है मेरा छोटा भाई अकेला है, वो परेशान हो रहा होगा मेरे बिना। पूरा साल हो गया लड़ते-लड़ते।' जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि फरवरी 2025 में तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि महाकुंभ में भगदड़ में लगभग 30 लोगों की मौत के कुछ ही घंटों बाद भीड़ में एक और भगदड़ मच गई, जिसमें उन्होंने लोगों की जान बचाई थी।
ये भी पढ़ें-
पति के बिना करवा चौथ मनाएगी ये एक्ट्रेस, बताई वजह, पोस्ट कर बताया दिल का हाल