रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों को भरपूर ड्रामा, भावनात्मक टकराव और रणनीतिक गेमप्ले से बांधे हुए है। हर सीजन की तरह इस बार भी प्रतियोगी अपनी अनोखी शख्सियतों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि, जहां ये सितारे अपने व्यक्तित्व और व्यवहार से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं उनकी शैक्षणिक योग्यता भी काफी प्रभावशाली है। इस सजन में जहां एक ओर दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं इन सितारों की पढ़ाई और प्रोफेशनल जर्नी भी उन्हें खास बनाती है। आइए नजर डालते हैं ‘बिग बॉस 19’ के प्रतिभागियों की शैक्षिक पृष्ठभूमि पर, जो इस बात का प्रमाण है कि ग्लैमर और शिक्षा साथ-साथ चल सकते हैं।
गौरव खन्ना
भारतीय टेलीविजन के लोकप्रिय चेहरे गौरव खन्ना के पास MBA की डिग्री है। अभिनय में आने से पहले, उन्होंने एक आईटी फर्म में काम किया। 11 दिसंबर 1981 को जन्मे गौरव, रियलिटी शोज से दूर रहकर भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
अमाल मलिक
मशहूर संगीतकार अमाल मलिक ने जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की और एनएम कॉलेज, मुंबई से वाणिज्य स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से वेस्टर्न क्लासिकल, जैज और रॉक में प्रशिक्षण लिया। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बागी’ जैसी फिल्मों में उनके संगीत ने खूब लोकप्रियता बटोरी।
अशनूर कौर
बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू करने वाली अशनूर कौर ने पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए एक्टिंग से ब्रेक लिया। उन्होंने रयान इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग के बाद जय हिंद कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM) की डिग्री ली।
रचित सिंह
डांसर और एक्टिंग कोच रचित सिंह ने पहले टिकटॉक और फिर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कर्मा कॉलिंग नामक वेब सीरीज में वेदांग की भूमिका निभाई है और कई सितारों के साथ कोरियोग्राफी में काम किया है।
प्रणित मोरे
कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से MBA (मार्केटिंग) किया है। उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी को करियर बनाकर देशभर में अपनी पहचान बनाई।
नगमा मिराजकर
सोशल मीडिया की स्टार नगमा मिराजकर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। टिकटॉक पर अपनी नृत्य प्रतिभा से प्रसिद्ध हुई नगमा, अवेज दरबार के साथ अपने सहयोग के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल वो शो से बाहर हो चुकी हैं।
मृदुल तिवारी
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से स्नातक किया है। उनका हास्यप्रधान कंटेंट उन्हें सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय बनाता है। उन्होंने बिग बॉस में वोटिंग राउंड जीतकर एंट्री पाई।
कुणिका सदानंद
वकील और अनुभवी अभिनेत्री कुणिका सदानंद ने 2018 में LLB और 2020 में LLM की पढ़ाई की। वे 2024 में AOR (एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड) के लिए भी प्रस्तुत हुईं। 'खिलाड़ी' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों से उनकी पहचान बनी।
बसीर अली
रियलिटी शोज के चैंपियन बसीर अली ने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से स्नातक की पढ़ाई की। यूट्यूब और डिजिटल दुनिया में उन्होंने अपनी जगह मजबूत की है और अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
अभिषेक बजाज
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिषेक बजाज ने दिल्ली से अपनी स्कूली और स्नातक शिक्षा पूरी की है। मॉडलिंग से शुरू हुआ उनका सफर उन्हें फिल्मों तक ले गया।
तान्या मित्तल
मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री ली है। मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं तान्या का खुद का लाइफस्टाइल बिजनेस भी है।
जीशान कादरी
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सह-लेखक, निर्देशक और अभिनेता जीशान कादरी ने मेरठ से BBA की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धनबाद में पूरी की और कई प्रोजेक्ट्स में बहुमुखी प्रतिभा दिखाई।
नेहल चुडासमा
मॉडल और फिटनेस आइकन नेहल चुडासमा ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बी.कॉम किया है। वे मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 भी रह चुकी हैं।
नतालिया जानोसजेक
पोलिश अभिनेत्री और मॉडल नतालिया जानोसजेक ने वारसॉ विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही, उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई की है। वह ‘365 डेज’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वो शो से बाहर हो चुकी हैं।
अवेज दरबार
अवेज दरबार ने अपनी पढ़ाई मुंबई के एलटीएम कॉलेज से स्नातक तक पूरी की थी। 16 मार्च 1993 को जन्मे अवेज ने अपने जुनून और मेहनत के बल पर इंटरनेट की दुनिया में खास पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें: कैंसर की जद में हुआ ऐसा हाल, मिला उर्मिला मातोंडकर और शबाना आजमी का साथ, इस तरह बनाया एक्ट्रेस का दिन खास
हुमा कुरैशी का हमसफर बनेगा ये एक्टिंग कोच? आलिया-रणवीर से लेकर विक्की कौशल को दे चुका है गुरु मंत्र