Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. निया शर्मा ने लास्ट मोमेंट में BB 18 से झाड़ा पल्ला, नाराज फैन बोला- 'मुझसे माफी मांगो', एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल

निया शर्मा ने लास्ट मोमेंट में BB 18 से झाड़ा पल्ला, नाराज फैन बोला- 'मुझसे माफी मांगो', एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल

निया शर्मा का नाम बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया था। लेकिन, प्रीमियर से ठीक पहले अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह शो में एंट्री नहीं ले रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया, जिसके बाद एक फैन ने तो निया से माफी मांगने तक की डिमांड कर दी।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2024 8:00 IST, Updated : Oct 07, 2024 8:00 IST
Nia sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM निया शर्मा से फैन ने की माफी की डिमांड

निया शर्मा टीवी जगत की सबसे मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से हैं। अभिनेत्री को लेकर पिछले दिनों से चर्चा थी कि वह बिग बॉस 18 में भाग ले रही हैं। अभिनेत्री के नाम पर मुहर भी लग चुकी थी। लेकिन, निया के फैंस तब हैरान रह गए जब उन्होंने प्रीमियर से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और इस बात की जानकारी दी कि वह शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया। निया के इस खुलासे ने उनके फैंस को भी निराश कर दिया, क्योंकि वह अभिनेत्री को शो में देखने की आस लगाए बैठे थे। निया के इस फैसले से नाराज एक फैन तो इतना नाराज हो गया कि उसने अभिनेत्री से माफी तक की डिमांड कर दी।

निया से फैन ने की माफी मांगने की डिमांड

निया शर्मा के इस फैन ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उसने लिखा था - 'निया शर्मा को व्यक्तिगत रूप से मेरे नंबर पर कॉल करके माफी मांगनी चाहिए।' इस पर एक्ट्रेस से भी जवाब दिए बिना नहीं रहा गया। निया शर्मा ने यूजर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा- 'लोन लेकर थोड़ी ना भाग गई मैं तुमसे यार। इतना अड़ियल मत बनो।' निया का अपने फैन को दिया ये जवाब काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर इस पर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रया दे रहे हैं।

मुझे अटेंशन पसंद आई- निया शर्मा

दूसरी तरफ जब से एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया है कि वह बिग बॉस 18 में एंट्री नहीं ले रही हैं, अभिनेत्री के फैंस लगातार उनके फैसले को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं। जिन पर एक्ट्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक ने एक्ट्रेस के बिग बॉस 18 में हिस्सा ना लेने पर रिएक्शन देते हुए लिखा- 'निया शर्मा ने बहुत चालाकी से अपने प्रशंसकों को बेवकूफ बनाया और अब सब कुछ चैनल पर दोष दे रही हैं। उन्होंने पहले फेम और मनी का आनंद लिया। इतना बड़ा पब्लिसिटी स्टंट उनकी सहमति के बिना नहीं हो सकता #बिगबॉस18।” निया ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''मुझे अटेंशन जरूर पसंद आई..पैसा भी पसंद होता. लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला।'

निया पर फैंस ने लगाए उन्हें वेबकूफ बनाने के आरोप

एक और यूजर लिखता है- 'मैं तुम्हें पसंद करता हूं लेकिन, तुम क्वीन एलिजाबेथ निया नहीं हो कि लोगों को तुम्हारी मूर्खता समझनी पड़ेगी।  कल्पना कीजिए कि प्रशंसक अपनी एनर्जी और समय का उपयोग करके आपको प्रचारित कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह महज एक झूठ था।'' निया ने जवाब दिया, “आज तक मुझे वास्तव में नहीं पता था कि कुछ को छोड़कर मेरे भी प्रशंसक हैं। खुद को कभी गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन मुझे बताने के लिए धन्यवाद। मैं और अधिक गंभीर हो जाऊंगी।”

निया शर्मा ने फैंस के लिए लिखा था पोस्ट

इससे पहले निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह बिग बॉस 18 में हिस्सा नहीं ले रही हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'डियर फैंस, मैंने आप सबको निराश किया है। वास्तव में जबरदस्त समर्थन, प्यार और क्रेजी हाइप से अभिभूत होकर मुझे एक बार के लिए घर के अंदर जाने की इच्छा हुई और मुझे एहसास हुआ कि मैंने पिछले 14 सालों में क्या कमाया है। यह नहीं कह सकता कि मुझे इस हाइप और अटेंशन से मुझे खुशी नहीं हुई, लेकिन कृपया मुझे दोष न दें। यह मैं नहीं थी।” कथित तौर पर, खतरों के खिलाड़ी 14 की ग्रैंड फिनाले रात को निया शर्मा के बिग बॉस 18 में भाग लेने की घोषणा की गई थी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement