Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गणपति संग स्टोन पेपेर सीजर खेलने में लगे शंकर, फोन में बिजी पार्वती, नेटिजन बोले- तभी सोचूं भगवान सुन क्यों नहीं रहे

गणपति संग स्टोन पेपेर सीजर खेलने में लगे शंकर, फोन में बिजी पार्वती, नेटिजन बोले- तभी सोचूं भगवान सुन क्यों नहीं रहे

एक पॉपुलर टीवी शो 'शिव शक्ति: तप, त्याग, तांडव' का बीटीएस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किरदारों की मौज मस्ती देखने को मिल रही है। इसे देखने के बाद नेटिजन्स का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 30, 2025 02:51 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 02:51 pm IST
shiv shakti tap tyag tandav- India TV Hindi
Image Source : @DOCTOR_SUPERSTAR/INSTAGRAM बीटीएस वीडियो से ली गई सीन की झलक।

कलर्स टीवी का पौराणिक शो 'शिव शक्ति: तप, त्याग, तांडव' लंबे समय से दर्शकों के बीच बना हुआ है। 19 जून 2023 को शुरू हुआ यह धारावाहिक अब तक 765 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है और टीआरपी की रेस में कई बार टॉप 6 में रहा है। हालांकि, हाल के दिनों में शो की कहानी दर्शकों को उतनी रोमांचक नहीं लग रही, जिसके चलते इसका क्रेज थोड़ा कम हुआ है, लेकिन इसी बीच एक बिहाइंड द सीन वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें भगवान शिव अपने पुत्र गणेश के साथ ‘स्टोन पेपर सीजर’ खेलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में चल रही है मस्ती

यह मजेदार वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि शिव की भूमिका निभा रहे राम यशवर्धन, पार्वती माता बनीं सुभा राजपूत और गणेश जी बने छोटे कलाकार शूटिंग के बीच ब्रेक ले रहे हैं। शिव-पार्वती पूरी वेशभूषा में हैं। एक ओर पार्वती माता मोबाइल चला रही हैं और शिव जी अपने बेटे गणेश के साथ बच्चों का पसंदीदा खेल 'स्टोन पेपर सीजर' खेल रहे हैं। इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा गया, 'तभी तो सोचूं, प्रभु सुन क्यों नहीं रहे हैं!' बस फिर क्या था, यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हंसी-ठिठोली की बाढ़ ला दी।

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, 'पार्वती सोच रही होंगी कि थोड़ा भक्तों की स्टोरीज देख लूं।' वहीं एक ने कहा, 'माता जी तो मोबाइल में बिजी हैं, फिर हमारी प्रार्थनाएं कौन सुनेगा?' एक और मजेदार कमेंट में लिखा गया, 'प्रभु खेल आप रहे हो और धोखा हमारे साथ हो रहा है।' किसी ने लिखा, 'हे पार्वती माता, मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट भी एक्सेप्ट कर लो।' एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, 'महादेव का कहना है कि अभी समर वेकेशन पर हूं, बाद में भक्तों की प्रॉब्लम सॉल्व करूंगा।' इस प्यारे से BTS वीडियो ने दर्शकों को ये दिखा दिया कि देवताओं की भूमिका निभाने वाले कलाकार भी कैमरे के पीछे इंसानी और मजेदार पल जीते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और शो के प्रति लोगों की दिलचस्पी को एक बार फिर जगा रहा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement