मुंबई में हर साल आयोजित होने वाली नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनीन दुर्गा पूजा इस साल भी धूमधाम से आयोजित की गई। मुखर्जी परिवार द्वारा सालों से लगाए जा रहे ग्रैंड दुर्गा पंडाल में इस बार भी श्रद्धा, परंपरा और बॉलीवुड की चमक का सुंदर संगम देखने को मिला। काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी इस बार अपने पिता और चाचा की जगह हर चीज को बारीकी से संभालते नजर आए। हर साल अयान मुखर्जी के पिता आयोजन की हर बारीकी का ध्यान रखते थे। अब इस दुर्गा पंडाल से कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का वीडियो भी चर्चा में हैं।
सुमोना के डांस की हुई चर्चा
इस साल पूजा में टेलीविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती विशेष रूप से चर्चा में रहीं। उन्होंने पारंपरिक धुनुची डांस के जरिए बंगाली सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। सफेद रंग की जामदानी साड़ी में सजी सुमोना ने लोगों के बीच धुनुची डांस शुरू किया। पहले उन्होंने धुनुची को मुंह में रखकर डांस किया और फिर वो हाथ में लेकर करने लगीं। इसी बीच उसमें रखी जलती हुई कंडी जमीन पर गिर गई, जिसमें से चिंगारी बाहर आने लगी। ऐसा होते ही एक्ट्रेस घबरा गई और अपनी साड़ी जलने से संभालने लगीं।
यहां देखें वीडियो
इस शख्स ने की सुमोना की मदद
इस दौरान सुमोना के पास खड़े एक और डांसर करीब आए। उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी धुनुची दी और एक्ट्रेस के हाथ से दूसरी धुनुची ले ली और पास गिरी कंडी को भी साफ करने लगे। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और वो दोबारा डांस करने लगीं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग एक्ट्रेस की आलोचना करने लगे, लेकिन उनके फैन्स उनके समर्थन में खड़े नजर आए। जहां कुछ लोगों का कहना था कि जब डांस आता नहीं तो क्यों करती हैं। वहीं कुछ समर्थकों ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है और सुमोना काफी अच्छी तरह से डांस कर रही हैं। कई फैंस चिंतित भी दिखे, जिन्होंने कहा कि वो जल भी सकती थीं।
कौन-कौन हुआ शामिल
बता दें, पूजा का सबसे बड़ा आकर्षण हमेशा की तरह मुखर्जी परिवार की भागीदारी रही। दशकों से इस आयोजन से जुड़े परिवार के सदस्य काजोल और रानी मुखर्जी पूजा-अर्चना करते, रीति-रिवाज निभाते और श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मिलते नजर आए। शाम की आरती में हुआ धुनुची नृत्य पूरे माहौल में एक अलग ही ऊर्जा ले आया। बात करें इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज की तो रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, जया बच्चन, वत्सल सेठ, बिपाशा बसु जैसे कई सितारे नजर आए।
क्या होता है धुनुची डांस
दुर्गा पूजा में अक्सर मां को प्रसन्न करने के लिए बंगाली लोग धुनुची डांस करते हैं। इसमें मिट्टी की धूपदानी होती है, जिसे धुनुती कहा जाता है। इसमें नारियल के सूछे छिल्के और कंडी रखी होती है। इसके साथ ही कपूर और सुगंदित धूप रखी जाती हैं और फिर इसे हाथ में लेकर डांस करते हुए देवी को धूप दिखाई जाती है। सुमोना चक्रवर्ती हर साल ये डांस करती हैं।
ये भी पढ़ें: कई महीनों से गायब थी हसीना, सामने आई तो दिया दिवंगत मां की चिट्ठी का हवाला, बोली- मेरे असली पापा डोनाल्ड ट्रंप हैं