टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के आज भी फैंस कायल हैं। इन हसीनाओं का चार्म कुछ ऐसा है जिसे देख दर्शकों की नजरें उन्हीं पर ठहर जाती है। हम आज जिन दो एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो 21वीं सदी की सबसे मशहूर टीवी हस्तियां हैं। आज के वक्त में कई एक्ट्रेस ऐसी आईं जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों पर राज करने लगी। आज हम उन्हीं दो एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 'गुम है किसी के प्यार में' नील भट्ट की ऑनस्क्रीन पत्नी बनी थी। हालांकि, शूटिंग सेट पर वह बहुत अच्छी दोस्त थी, लेकिन जब वक्त करवट ली तो वह कट्टर दुश्मन बन गई।
दोस्ती बनीं दुश्मन
'गुम है किसी के प्यार में' साई और पाखी के किरदार में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा हैं जो टीवी की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड हीरोइन हैं। 5 अक्टूबर, 2020 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ ये टीवी शो आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शूटिंग के शुरुआती दिनों में दोनों बहुत अच्छी दोस्त थी, लेकिन उनकी लड़ाई हो गई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर काम न करने की भी कसम खाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस टीवी सीरियल में ऐश्वर्या शर्मा को अपना सच्चा प्यार मिला था। जी हां, नील भट्ट से ऐश्वर्या ने सेट पर ही शादी रचाई थी, जिसके बाद आयशा सिंह से उनके को-एक्टर भी दूर हो गए और उन्होंने भी उनके साथ कभी काम न करने का ऐलान किया था। 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में विराट की पत्नी का किरदार आयशा सिंह ने निभाया है। उन्होंने सीरियल में सई का किरदार निभाया था। वहीं विराट की दूसरी पत्नी पाखी थी, जिसके लिए वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ देते हैं।
आगे की कहानी
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में हाल ही में भाविका शर्मा की दोबारा एंट्री हुई है। इसके बाद अब मेकर्स जल्द ही एक और नई एंट्री करवाने वाले हैं। इसी बीच, आगे की कहानी में देखने को मिलेगा कि सावी की बेटी सई गायब हो गई है।