Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. वोटों की गिनती में ''राउंड'' का क्या मतलब होता है? काउंटिंग में पारदर्शिता के लिए ये कितने जरूरी

वोटों की गिनती में ''राउंड'' का क्या मतलब होता है? काउंटिंग में पारदर्शिता के लिए ये कितने जरूरी

वोटों की गिनती के दौरान ''राउंड'' शब्द बहुत सुनने को मिलता है कि फलां राउंड में फलां उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस खबर में समझिए राउंड क्या होते हैं और वोटों की गिनती का प्रोसेस क्या है?

Written By: Vinay Trivedi
Published : Nov 13, 2025 07:25 am IST, Updated : Nov 13, 2025 08:38 am IST
मतगणना केंद्र पर...- India TV Hindi
Image Source : PTI मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती में ''राउंड'' क्या होते हैं?

नई दिल्ली: क्या आपके दिमाग में कभी आया कि चुनाव के नतीजों में जब कहा जाता है “पहले राउंड में उम्मीदवार आगे है। या फिर 15वें राउंड के बाद आगे चल रहा प्रत्याशी 350 वोटों से पिछड़ गया है”, तो इसका क्या मतलब असल में होता है? इस खबर में जानिए वोटों की गिनती में “राउंड” क्या होता है? एक विधानसभा में कितने राउंड होते हैं और एक राउंड पूरा होने के बाद कितने वोटों की काउंटिंग की जा चुकी होती है?

वोटों की गिनती में ''राउंड'' क्या होता है?

बता दें कि काउंटिंग सेंटर्स पर होने वाली वोटों की गिनती में “राउंड” शब्द बहुत खास है। इसका सीधा संबंध EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता है। मतगणना केंद्र पर जब EVM के वोटों की गिनती की जाती है तब एक राउंड का मतलब होता है कि 14 पोलिंग बूथों की मशीनों के मतों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यानी प्रत्येक राउंड में 14 मतदान केंद्र पर लगी EVM के वोट गिने जाते हैं। हर राउंड के बाद परिणाम घोषित किया जाता है, जिससे पता चलता है कि कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है।

काउंटिंग सेंटर्स पर वोटों की गिनती कैसे होती है?

- मतगणना केंद्र पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स को गिना जाता है।

- इसके करीब 30 मिनट बाद EVM के वोटों की गिनती की शुरुआत होती है।

- हर राउंड के बाद, मतदान के दौरान 14 पोलिंग बूथों पर लगाई गई 14 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के नतीजे घोषित होते हैं।

- अगर किसी राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए हैं तो मतगणना केंद्र में 7 टेबल लोकसभा के लिए और 7 टेबल विधानसभा के लिए लगाई जाती हैं।

ये भी जान लीजिए कि किसी विधानसभा में टोटल राउंड की संख्या बूथों की संख्या पर निर्भर होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी विधानसभा में 200 बूथ हैं, तो करीब 15 राउंड में गिनती पूरी होगी।

vote counting round tables layout

Image Source : CEODELHI.GOV.IN
मतगणना केंद्र पर टेबलों का लेआउट।

राउंड में 14 की संख्या ही क्यों?

गौरतलब है कि राउंड यह संख्या भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की तरफ से ही तय की गई है ताकि एक साथ कई टेबलों पर तेजी और पारदर्शिता से गितनी हो सके। इस उदाहरण से समझिए- अगर किसी प्रत्याशी के बारे में ये कहा जाए, ''पहले राउंड में वे आगे हैं'', तो इसका अर्थ ये होता है कि पहले 14 बूथों की मशीनों के वोटों की गिनती में उस उम्मीदवार ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं।

जान लें कि हर राउंड की गिनती पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाती है। वोटों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र में अलग-अलग उम्मीदवारों के एजेंट मौजूद रहते हैं। और सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद ही अंतिम परिणाम की आधिकारिक घोषणा की जाती है।

इस खबर को पढ़ने के बाद अब जब अगली बार आपको कोई बताएगा कि “सातवें राउंड में मुकाबला टक्कर का है”, तो आप समझ पाएंगे कि काउंटिंग के पीछे कितनी सटीक प्रक्रिया काम करती है।

ये भी पढ़ें-

तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने फीडबैक लिया है, बेहद पॉजिटिव सूचना मिली है, काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे"

NDA या महागठबंधन, बिहार चुनाव में महिलाओं ने किसे ज्यादा वोट दिया? यहां देखें Exit Poll का आंकड़ा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Explainers से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement