Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 27 अप्रैल 2026, वायरल हो रहा ये मैसेज, जानें सच्चाई

Fact Check: बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 27 अप्रैल 2026, वायरल हो रहा ये मैसेज, जानें सच्चाई

वॉट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज पर दावा किया गया है कि बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 27 अप्रैल 2026 रखी गई है। इस वायरल दावे को लेकर फैक्ट चेक किया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 06, 2025 01:04 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 01:07 pm IST
वॉट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज का फैक्ट चेक- India TV Hindi
Image Source : PIBFACTCHECK/X वॉट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज का फैक्ट चेक

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में कई तरह के मैसेज वायरल होते हैं। इनमें फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भी होते हैं। सोशल मीडिया के वॉट्सएप प्लेटफॉर्म में भ्रामक मैसेज की भरमार रहती है। इन्हें एक खास एजेंडा के तहत इन मैसेज को लोगों तक पहुंचाया जाता है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही वायरल हो रहे मैसेज के सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया के वॉट्सएप प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल, 2026 तय की है। ये संदेश लोगों तक बड़ी संख्या में पहुंचाया जा रहा है।

नहीं जारी की गई ऐसी कोई गाइडलाइन या दिशा निर्देश

वॉट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज को इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने जांचा परखा है। इंडिया टीवी की जांच से पता चला कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई गाइडलाइन या दिशा निर्देश जारी नहीं किया है। इंडिया टीवी के साथ ही भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है।

पूरी तरह फर्जी है ये मैसेज

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वॉट्सएप पर वायरल हो रहा ये मैसेज का दावा फर्जी है। भारत सरकार ने बर्थ सर्टिफिकेट के बारे में ऐसा कोई नोटिफिकेशन या डेडलाइन जारी नहीं की है। 

लोगों से की गई ये खास अपील

इसके साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि बिना वेरिफाई की हुई जानकारी शेयर करने से बचें। सही जानकारी के लिए सिर्फ भारत सरकार के ऑफिशियल सोर्स पर ही भरोसा करें। इस तरह लोगों से ऐसे भ्रामक वायरल हो रहे मैसेज से बचने की सलाह दी गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement