Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बिजनेस
  4. चमचमाती पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से आम यात्रियों के लिए चल पड़ी, देखें ये शानदार तस्वीरें

चमचमाती पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से आम यात्रियों के लिए चल पड़ी, देखें ये शानदार तस्वीरें

Sourabha Suman Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman Published : Jan 22, 2026 11:43 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 11:44 pm IST
  • आम यात्रियों के लिए यानी कॉमर्शियल तौर पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 22 जनवरी से शुरुआत हो गई। कामाख्या से यह ट्रेन शाम 18 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा के लिए निकल गई। यह ट्रेन 23 जनवरी को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंच जाएगी।
    Image Source : Eastern Railway Image
    आम यात्रियों के लिए यानी कॉमर्शियल तौर पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 22 जनवरी से शुरुआत हो गई। कामाख्या से यह ट्रेन शाम 18 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा के लिए निकल गई। यह ट्रेन 23 जनवरी को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंच जाएगी।
  • पहले दिन शुरुआत के मौके पर ट्रेन के सभी कर्मचारियों और यात्रियों के चेहरे में खुशी साफ-साफ देखी जा रही थी। यह ट्रेन काफी आरामदायक और मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन कुल 966 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
    Image Source : Eastern Railway Image
    पहले दिन शुरुआत के मौके पर ट्रेन के सभी कर्मचारियों और यात्रियों के चेहरे में खुशी साफ-साफ देखी जा रही थी। यह ट्रेन काफी आरामदायक और मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन कुल 966 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
  • ट्रेन नंबर 27576 कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। अत्याधुनिक और पैसेंजर-फ्रेंडली सुविधाओं से लैस, इस सर्विस का मकसद आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक रात भर के सफर का अनुभव देना है।
    Image Source : Eastern Railway Image
    ट्रेन नंबर 27576 कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। अत्याधुनिक और पैसेंजर-फ्रेंडली सुविधाओं से लैस, इस सर्विस का मकसद आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक रात भर के सफर का अनुभव देना है।
  • कामाख्या से हावड़ा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, AC 3 के लिए किराया 2435 रुपये, AC 2 में 3145 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास में 3855 रुपये है। यह ट्रेन 14 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी, जिससे यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी।
    Image Source : PTI
    कामाख्या से हावड़ा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, AC 3 के लिए किराया 2435 रुपये, AC 2 में 3145 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास में 3855 रुपये है। यह ट्रेन 14 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी, जिससे यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी।
  • यह ट्रेन रंगिया जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुबारी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का जंक्शन, अजीमगंज जंक्शन, कटवा, नबद्वीप धाम, बंदेल जंक्शन पर रुकती हुई हावड़ा पहुंचेगी। आप टिकट की बुकिंग irctc की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐप, रेल वन ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।
    Image Source : PTI
    यह ट्रेन रंगिया जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुबारी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का जंक्शन, अजीमगंज जंक्शन, कटवा, नबद्वीप धाम, बंदेल जंक्शन पर रुकती हुई हावड़ा पहुंचेगी। आप टिकट की बुकिंग irctc की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐप, रेल वन ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।