Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बिजनेस
  4. आपका कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है या नहीं, कैसे पता करें? यहां जाने आसान ऑनलाइन प्रॉसेस

आपका कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है या नहीं, कैसे पता करें? यहां जाने आसान ऑनलाइन प्रॉसेस

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman Published : Dec 24, 2025 09:14 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 09:15 pm IST
  • अगर आप किसी बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर लंबे समय से भूल गए हैं या आपको लगता है कि आपका कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो किसी बैंक में जमा नहीं है तो इसका पता आप आसानी से आरबीआई के UDGAM पोर्टल या वेबसाइट से लगा सकते हैं। इन पैसों के बारे में ऑनलाइन पता करना काफी आसान है।
    Image Source : PIXABAY
    अगर आप किसी बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर लंबे समय से भूल गए हैं या आपको लगता है कि आपका कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो किसी बैंक में जमा नहीं है तो इसका पता आप आसानी से आरबीआई के UDGAM पोर्टल या वेबसाइट से लगा सकते हैं। इन पैसों के बारे में ऑनलाइन पता करना काफी आसान है।
  • UDGAM का मतलब है Unclaimed Deposits-Gateway to Access Information, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डेवलप किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। यह रजिस्टर्ड यूज़र्स को एक ही जगह पर, सेंट्रलाइज़्ड तरीके से कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि/अकाउंट खोजने की सुविधा देता है।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    UDGAM का मतलब है Unclaimed Deposits-Gateway to Access Information, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डेवलप किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। यह रजिस्टर्ड यूज़र्स को एक ही जगह पर, सेंट्रलाइज़्ड तरीके से कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि/अकाउंट खोजने की सुविधा देता है।
  • आरबीआई का UDGAM पोर्टल (https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login उन व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए बनाया गया है, जिन्होंने अपने बैंक खातों में जमा राशि लंबी अवधि तक न निकाली हो। इस पोर्टल पर खाता धारक या संस्थान अपनी अप्राप्त जमा राशि खोज सकते हैं।
    Image Source : INDIA TV
    आरबीआई का UDGAM पोर्टल (https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login उन व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए बनाया गया है, जिन्होंने अपने बैंक खातों में जमा राशि लंबी अवधि तक न निकाली हो। इस पोर्टल पर खाता धारक या संस्थान अपनी अप्राप्त जमा राशि खोज सकते हैं।
  • अनक्लेम्ड जमा राशि का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल- udgam.rbi.org.in पर खुद को रजिस्टर करना होता है। इसके लिए यूज़र को पोर्टल पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। अगर आप व्यक्तिगत खाते की अप्राप्त (अनक्लेम्ड) जमा राशि खोज रहे हैं, तो आपको खाता धारक का नाम, बैंक का नाम (एक या अधिक बैंक चुन सकते हैं) और पैन, डीएल, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर और जन्म तिथि में से किसी एक या अधिक की  जानकारी देनी हो सकती है।
    Image Source : PIXABAY
    अनक्लेम्ड जमा राशि का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल- udgam.rbi.org.in पर खुद को रजिस्टर करना होता है। इसके लिए यूज़र को पोर्टल पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। अगर आप व्यक्तिगत खाते की अप्राप्त (अनक्लेम्ड) जमा राशि खोज रहे हैं, तो आपको खाता धारक का नाम, बैंक का नाम (एक या अधिक बैंक चुन सकते हैं) और पैन, डीएल, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर और जन्म तिथि में से किसी एक या अधिक की जानकारी देनी हो सकती है।
  • अगर आप किसी संस्थान या कंपनी के खाते की अनक्लेम्ड राशि खोज रहे हैं, तो आवश्यक जानकारी के तौर पर संस्था/कंपनी का नाम, बैंक का नाम (एक या अधिक बैंक चुन सकते हैं) और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का नाम, पैन नंबर, कॉर्पोरेट आईडेंटिफिकेशन नंबर यानी CIN, और स्थापना/इनकॉर्पोरेशन की तारीख में से किसी एक या अधिक की जानकारी देनी पड़ सकती है।
    Image Source : PIXABAY
    अगर आप किसी संस्थान या कंपनी के खाते की अनक्लेम्ड राशि खोज रहे हैं, तो आवश्यक जानकारी के तौर पर संस्था/कंपनी का नाम, बैंक का नाम (एक या अधिक बैंक चुन सकते हैं) और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का नाम, पैन नंबर, कॉर्पोरेट आईडेंटिफिकेशन नंबर यानी CIN, और स्थापना/इनकॉर्पोरेशन की तारीख में से किसी एक या अधिक की जानकारी देनी पड़ सकती है।
  • UDGAM पोर्टल सिर्फ कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा/अकाउंट को एक ही जगह खोजने में मदद करता है और हर बैंक के क्लेम/सेटलमेंट प्रोसेस के बारे में जानकारी देता है (जो सर्च रिज़ल्ट में मिलेगी)। बिना दावे वाली जमा राशि का क्लेम सिर्फ़ संबंधित बैंक से ही किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक UDGAM पोर्टल का हिस्सा हैं, और वे लगभग 90% बिना दावे वाली जमा राशि को कवर करते हैं।
    Image Source : PTI
    UDGAM पोर्टल सिर्फ कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा/अकाउंट को एक ही जगह खोजने में मदद करता है और हर बैंक के क्लेम/सेटलमेंट प्रोसेस के बारे में जानकारी देता है (जो सर्च रिज़ल्ट में मिलेगी)। बिना दावे वाली जमा राशि का क्लेम सिर्फ़ संबंधित बैंक से ही किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक UDGAM पोर्टल का हिस्सा हैं, और वे लगभग 90% बिना दावे वाली जमा राशि को कवर करते हैं।