Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. अमृतसर के मिडिल क्लास फैमिली की लड़की, दूसरी ही फिल्म से बनी नेशनल क्रश, अब स्टारकिड संग रोमांस के चर्चे

अमृतसर के मिडिल क्लास फैमिली की लड़की, दूसरी ही फिल्म से बनी नेशनल क्रश, अब स्टारकिड संग रोमांस के चर्चे

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Oct 14, 2025 06:00 am IST, Updated : Oct 14, 2025 06:00 am IST
  • 2025 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसे देखने के बाद थिएटर में ही यंगस्टर्स फफक-फफक कर रो पड़े। बिना किसी प्रमोशन के 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया और इसी के साथ साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं सैयारा की, जिसके साथ अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है और उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    2025 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसे देखने के बाद थिएटर में ही यंगस्टर्स फफक-फफक कर रो पड़े। बिना किसी प्रमोशन के 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया और इसी के साथ साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं सैयारा की, जिसके साथ अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है और उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं।
  • आज यानी 14 अक्टूबर  को अनीत पड्डा अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी दूसरी ही फिल्म से नेशनल क्रश बन चुकीं अनीत हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। ऐड कैंपेन से लेकर बॉलीवुड की सुपरहिट 'सैयारा' में दमदार अभिनय और अब लैक्मे फैशन वीक तक, अनीत का सफर काफी मोटिवेशनल रहा है।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    आज यानी 14 अक्टूबर को अनीत पड्डा अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी दूसरी ही फिल्म से नेशनल क्रश बन चुकीं अनीत हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। ऐड कैंपेन से लेकर बॉलीवुड की सुपरहिट 'सैयारा' में दमदार अभिनय और अब लैक्मे फैशन वीक तक, अनीत का सफर काफी मोटिवेशनल रहा है।
  • अनीत यूं तो पहले काजोल और विशाल जेठवा स्टारर 'सलाम वेंकी' और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आ चुकी थीं, लेकिन सैयारा ने उन्हें रातों-रात स्टार और लाखों युवा दिलों की धड़कन बना दिया। आज अनीत का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    अनीत यूं तो पहले काजोल और विशाल जेठवा स्टारर 'सलाम वेंकी' और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आ चुकी थीं, लेकिन सैयारा ने उन्हें रातों-रात स्टार और लाखों युवा दिलों की धड़कन बना दिया। आज अनीत का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
  • अनीत पड्डा अमृतसर की एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उन्होंने अमृतसर की स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद की पढ़ाई के लिए दिल्ली पहुंच गईं, जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की जीजस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में स्नातक की डिग्री हासिल की।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    अनीत पड्डा अमृतसर की एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उन्होंने अमृतसर की स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद की पढ़ाई के लिए दिल्ली पहुंच गईं, जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की जीजस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में स्नातक की डिग्री हासिल की।
  • जी हां, एक्टिंग के मामले में अनीत अपने सैयारा को-स्टार अहान से सीनियर हैं। 2025 में जैसे ही सिनेमाघरों में मोहित सूरी की 'सैयारा' रिलीज हुई, जो अनीत का तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट और दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के साथ अनीत देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गईं और अब उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग चुकी है।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    जी हां, एक्टिंग के मामले में अनीत अपने सैयारा को-स्टार अहान से सीनियर हैं। 2025 में जैसे ही सिनेमाघरों में मोहित सूरी की 'सैयारा' रिलीज हुई, जो अनीत का तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट और दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के साथ अनीत देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गईं और अब उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग चुकी है।
  • खास बात तो ये है कि अनीत एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। उनकी लिखी कुछ कविताओं को 'सैयारा' के साउंडट्रैक में भी शामिल किया गया है, जो उनकी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाता है।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    खास बात तो ये है कि अनीत एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। उनकी लिखी कुछ कविताओं को 'सैयारा' के साउंडट्रैक में भी शामिल किया गया है, जो उनकी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाता है।
  • अब अनीत, अपने सैयारा को-स्टार अहान पांडे के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में अहान ने अनीत के साथ अपनी कुछ कोजी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद इनके फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
    Image Source : Instagram/@aneetpadda_
    अब अनीत, अपने सैयारा को-स्टार अहान पांडे के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में अहान ने अनीत के साथ अपनी कुछ कोजी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद इनके फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।