-
Image Source : FB/@BollywoodNostalgia
16 अगस्त 1970 को आज से ठीक 55 साल पहले हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान के घर पर सैफ अली खान का हुआ। बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं। वह एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं और उन्हें 2010 में चौथा सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्म श्री भी मिला था।
-
Image Source : Instagram/@Indianactor
सैफ अली खान ने अपने अभिनय की शुरुआत 'परंपरा' (1993) से की और उन्हें मल्टी-स्टारर 'ये दिल्लगी' (1994), 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'कच्चे धागे' (1999) और 'हम साथ-साथ हैं' (1999) जैसी शानदार फिल्मों से सफलता मिली। 2000 के दशक में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी 'दिल चाहता है' (2001) और 'कल हो ना हो' (2003) के लिए कई पुरस्कार जीते और 'हम तुम' (2004), 'परिणीता', 'सलाम नमस्ते' (2005) और 'ता रा रम पम' (2007) से खास पहचान बनाई है।
-
Image Source : Instagram/@karanjohar
सुपरस्टार सैफ ने मां शर्मिला के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपना नाम कमाया। कमाल की बात यह है कि उन्होंने जब अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की ही थी कि उन्हें सेट पर 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से प्यार हो गया और इस वजह से उन्हें मूवी से निकाल दिया। ब्रिटिश इंडिया में पटौदी खानदान का बड़ा रुतबा था। हालांकि, 1947 में आजादी के बाद पटौदी रियासत खत्म हो गई। उस समय इसके शासक मोहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी (सैफ अली खान के दादा जी) थे।
-
Image Source : Instagram/@saraalikhan95
सुपरस्टार सैफ अली खान के अलावा, वह टेलीविजन शो होस्ट भी कर चुके हैं। एक्टर इल्लुमिनाती फिल्म्स और ब्लैक नाइट फिल्म्स जैसी प्रोडक्शन कंपनियों के मालिक भी हैं। सैफ अली लोगों के बीच अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह थी। हालांकि, दोनों का 13 साल बाद तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की। उनके चार बच्चे है दो अमृता सिंह से और दो करीना कपूर से।
-
Image Source : Instagram/@kareenakapoorkhan:
एक शाही और सिनेमाई परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान है। वहीं, करीना कपूर से दो बेटे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह)। तैमूर का जन्म 2016 में और जेह का जन्म 2021 में हुआ था। करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2012 में शादी की थी। तलाक होने के बाद भी वह अपनी पहली पत्नी के दोनों बच्चों के साथ अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं।
-
Image Source : X/@BollywooDirect
अमृता सिंह और सैफ अली खान भारतीय सिनेमा के फेमस स्टार्स हैं। वे 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया। शादी के वक्त सैफ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। अमृता सिंह ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की और फिल्मों से भी संन्यास ले लिया।
-
Image Source : Instagram/@Indianactor
सैफ अली खान ने 2023 की शुरुआत में हिंदू महाकाव्य 'रामायण' से प्रेरित पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' में खलनायक लंकेश की भूमिका निभाई थी, जिसमें प्रभास ने वीर राघव का रोल प्ले किया था। इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ फिल्माया गया था। 500−700 करोड़ के बजट वाली यह सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। एक्टर सैफ की दूसरी साउथ एक्शन फिल्म 'देवरा: भाग 1' 2024 में रिलीज हुई, जिसमें एन टी रामाराव जूनियर थे। अभी तक एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की है।