दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितने दिन जिंदा रह सकता है, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितने दिन जिंदा रह सकता है, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Feb 25, 2025 02:38 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 02:40 pm IST
Image Source : social
किडनी फेलियर, एक गंभीर स्थिति है। बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में स्थित कंसल्टेंट और नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉ.भानु मिश्रा के अनुसार जब दोनों किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है, तो शरीर एक्स्ट्रा पानी और वेस्टेज से भर जाता है। इस स्थिति को यूरीमिया कहा जाता है। इस वजह से हाथ और पैर में सूजन आने लगता और लोग हर समय थका हुआ और कमज़ोर महसूस करते हैं। दरअसल, शरीर सही और सुचारु रूप से काम करे इसलिए खून का साफ़ होना ज़रूरी है और वह तभी होता है जब किडनी सही रहती है। ऐसे में डॉ.भानु मिश्रा हमें बता रहे हैं कि जब दोनों किडनी खराब हो जाती है तब व्यक्ति कितने दिन तक जीवित रह सकता है और हेल्दी किडनी के लिए आपको क्या करना चाहिए?
Image Source : social
जब किसी व्यक्ति की दोनों किडनी पूरी तरह से खराब हो जाती हैं, तो उसका शरीर विषैले पदार्थों और अतिरिक्त तरल को बाहर नहीं निकाल पाता। इससे शरीर में ज़हर फैलने लगता है, जिसे यूरिमिया कहा जाता है। बिना किसी इलाज के, व्यक्ति कुछ ही दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक जीवित रह सकता है। हालाँकि, यह समय व्यक्ति की उम्र, उसकी बाकी शारीरिक स्थिति और किडनी फेल होने की गति पर निर्भर करता है।
Image Source : social
यदि समय पर डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट न कराया जाए, तो शरीर में टॉक्सिन बढ़ने लगते हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में तकलीफ, कोमा और मौत हो सकती है। डायलिसिस शरीर से गंदगी और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे मरीज सालों तक जीवित रह सकता है। इसलिए यदि किसी व्यक्ति की दोनों किडनी खराब हो जाएं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर डायलिसिस या ट्रांसप्लांट का विकल्प अपनाना चाहिए। सही समय पर इलाज होने से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
Image Source : social
आपकी किडनी हेल्दी और स्वस्थ रहे इसलिए अपनी डाइट बेहतर करनी चाहिए। अपने आप को हाइड्रेटेड रखें, नमक का सेवन कम करें। साथ ही ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करें। रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें और अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक उपयोग और धूम्रपान से बचना चाहिए