Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगवाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई होगा खूबसूरत हाथों का कायल
Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगवाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई होगा खूबसूरत हाथों का कायल
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Oct 08, 2025 12:59 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 01:17 pm IST
Image Source : META AI
इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा। यानी इस व्रत के लिए बस 2 दिन ही बचे हैं। करवा चौथ के व्रत के लिए महिलाएं सुंदर डिज़ाइन वाली मेहंदी लगवाती हैं। अगर आप भी इस बार कुछ अलग और क्रिएटिव मेहंदी की डिज़ाइन ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए मेहंदी के कुछ ट्रेंडी विकल्प लेकर आए हैं। देखें कुछ बेहतरीन मेंहदी की डिज़ाइन
अगर यह आपका पहला करवा चौथ है तो आप अपने हाथों पर यह खास मेहंदी लगा सकती हैं। हाथों में छलनी पकड़े व्रती महिला का मेहंदी एवरग्रीन डिज़ाइन है और ट्रेंड में भी खूब है। उसके साथ दूसरे हाथ पर आप पीकॉक की डिज़ाइन बना सकती हैं।
Image Source : pinterest - @Dhivya @zainab
कलाई तक भरी हुई मेहंदी का चलन सदियों पुराना है और यह बहुत ही बेहतरीन लगता है। कलाई तक भरी मेहंदी सौंदर्य के साथ-साथ शुभता,समृद्धि और प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। अगर आपको एकदम ब्राइडल अवतार में अपना करवा चौथ मनाना है तो आप इस तरह की डिज़ाइन के साथ जा सकती हैं।
Image Source : pinterest - @PriyankaChaurasiya
इन दिनों महिलाओं में मिनिमलिस्ट मेहंदी डिज़ाइन का बहुत ज़्यादा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अगर आप भी लेस इज़ मोर पर विश्वास करती हैं तो कुछ इस तरह का कमल के फूल का डिज़ाइन अपने हाथों पर बनवा सकती हैं
Image Source : pinterest: @PriyankaChaurasiya
अगर आपको बहुत भरी या बहुत मिनिमल मेहंदी नहीं लगवानी है तो आप कुछ इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। यह न बहुत भरी है और न बहुत ज़्यादा खाली। इसमें बना कमल का फूल और बॉक्स डिज़ाइन आपके हाथों को बेहद खूबसूरत दिखाएंगे।
Image Source : Pinterest - @Shaffaf
अगर आप इस करवा चौथ ज़्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती बल्कि कुछ मिनिमल ट्राई करना चाहती हैं तो चांद वाली मेहंदी का डिज़ाइन भी एक बेहतरीन विकल्प है। चांद वाली मेहंदी का डिज़ाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में भी है