रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाने से क्या होता है?
रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाने से क्या होता है?
Written By: Ritu Raj
Published : Jan 04, 2026 08:00 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 08:00 pm IST
Image Source : Freepik
रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाना त्वचा की देखभाल करने का प्रभावी तरीका माना जाता है। नारियल तेल में फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाने से स्किन को क्या क्या फायदे मिलते हैं।
Image Source : Freepik
नारियल तेल एक बेहतरीन नेचुरल मॉइस्चराइजर है। रात भर इसे लगा रहने देने से यह त्वचा की परतों में गहराई तक जाता है, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनी रहती है। यह ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में सहायक माना जाता है।
Image Source : Freepik
नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E भरपूर मात्रा में होते हैं। यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होने लगती हैं।
Image Source : Freepik
नारियल तेल मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है। यह वॉटरप्रूफ मस्कारा और लिपस्टिक को आसानी से साफ कर देता है और साथ ही त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।
Image Source : Freepik
इसमें मौजूद लॉरिक एसिड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के दाग-धब्बों और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत साफ होती है।