Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. शाहीन अफरीदी बनाम हर्षित राणा, 7 T20I मैच के बाद कैसे हैं दोनों बॉलर्स के आंकड़े

शाहीन अफरीदी बनाम हर्षित राणा, 7 T20I मैच के बाद कैसे हैं दोनों बॉलर्स के आंकड़े

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Jan 25, 2026 01:54 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 01:54 pm IST
  • टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को आमने-समने होंगी। फैंस अभी से इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हर्षित राणा टीम इंडिया की तरफ से और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 7-7 T20I मैचों के बाद दोनों गेंदबाज के आंकड़े कैसे हैं। यहां किसका रिकॉर्ड बेहतर है।
    Image Source : PTI
    टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को आमने-समने होंगी। फैंस अभी से इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हर्षित राणा टीम इंडिया की तरफ से और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 7-7 T20I मैचों के बाद दोनों गेंदबाज के आंकड़े कैसे हैं। यहां किसका रिकॉर्ड बेहतर है।
  • भारत के हर्षित राणा अभी तक अपने करियर में 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 26 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो वह अपने करियर में अभी तक 96 T20I मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 7 टी20I मैचों की 7 पारियों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
    Image Source : PTI
    भारत के हर्षित राणा अभी तक अपने करियर में 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 26 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो वह अपने करियर में अभी तक 96 T20I मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 7 टी20I मैचों की 7 पारियों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
  • हर्षित राणा की बात करें तो इस फॉर्मेट में अभी तक 7 T20I मैच खेलने के बाद वह एक भी पारी में चार विकेट हॉल या पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। वह अभी तक सिर्फ एक बार तीन विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। वहीं शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उनका हाल ही हर्षित राणा जैसा था। वह भी एक भी पारी में चार विकेट हॉल या पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए थे।
    Image Source : PTI
    हर्षित राणा की बात करें तो इस फॉर्मेट में अभी तक 7 T20I मैच खेलने के बाद वह एक भी पारी में चार विकेट हॉल या पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। वह अभी तक सिर्फ एक बार तीन विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। वहीं शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उनका हाल ही हर्षित राणा जैसा था। वह भी एक भी पारी में चार विकेट हॉल या पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए थे।
  • 7 T20I मैचों के बाद हर्षित राणा का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट का रहा है। ये स्पेल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में फेंका था। वहीं शाहीन अफरीदी का 7 T20I मैचों के बाद एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट का था। ये स्पेल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंका था।
    Image Source : PTI
    7 T20I मैचों के बाद हर्षित राणा का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट का रहा है। ये स्पेल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में फेंका था। वहीं शाहीन अफरीदी का 7 T20I मैचों के बाद एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट का था। ये स्पेल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंका था।
  • टी20 क्रिकेट में इकॉनमी रेट का महत्त्व काफी ज्यादा रहता है। 7 T20I मैचों के बाद हर्षित राणा ने 10.40 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी की बात करें तो 7 T20I मैचों के बाद उनकी इकॉनमी रेट 7.80 की रही थी।
    Image Source : PTI
    टी20 क्रिकेट में इकॉनमी रेट का महत्त्व काफी ज्यादा रहता है। 7 T20I मैचों के बाद हर्षित राणा ने 10.40 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी की बात करें तो 7 T20I मैचों के बाद उनकी इकॉनमी रेट 7.80 की रही थी।