Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी छलांग, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी छलांग, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Nov 26, 2025 05:46 pm IST, Updated : Nov 26, 2025 05:46 pm IST
  • आईसीसी ने एक बार फिर से अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार हालांकि टॉप 3 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तो कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने लंबी छलांग मारते हुए टॉप 5 में अपनी जगह ​बना ली है। चलिए एक नजर ताजा टी20 रैंकिंग पर डालते हैं।
    Image Source : getty
    आईसीसी ने एक बार फिर से अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार हालांकि टॉप 3 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तो कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने लंबी छलांग मारते हुए टॉप 5 में अपनी जगह ​बना ली है। चलिए एक नजर ताजा टी20 रैंकिंग पर डालते हैं।
  • आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 920 की है। अगले महीने वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। अभिषेक इस वक्त कमाल का खेल दिखा रहे हैं।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 920 की है। अगले महीने वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। अभिषेक इस वक्त कमाल का खेल दिखा रहे हैं।
  • इंग्लैंड के फिल साल्ट अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अभी टी20 रैंकिंग में 849 की है। हालांकि अभी जल्द वे टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यानी उनकी रेटिंग में बदलाव नहीं होगा। लेकिन बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग जरूर बदल सकती है।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड के फिल साल्ट अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अभी टी20 रैंकिंग में 849 की है। हालांकि अभी जल्द वे टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यानी उनकी रेटिंग में बदलाव नहीं होगा। लेकिन बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग जरूर बदल सकती है।
  • श्रीलंका के पथुम निसंका की बात की जाए तो वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 3 पर हैं। उनकी रेटिंग 749 की है। जल्द ही वे फिर से मैदान में नजर आएंगे।
    Image Source : ap
    श्रीलंका के पथुम निसंका की बात की जाए तो वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 3 पर हैं। उनकी रेटिंग 749 की है। जल्द ही वे फिर से मैदान में नजर आएंगे।
  • पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इस बीच लंबी छलांग मारी है। वे एक साथ आठ स्थानों की उछाल के साथ नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 776 की हो गई है। जो उन्होंने पहली बार हासिल की है।
    Image Source : getty
    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इस बीच लंबी छलांग मारी है। वे एक साथ आठ स्थानों की उछाल के साथ नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 776 की हो गई है। जो उन्होंने पहली बार हासिल की है।
  • इंग्लैंड के जॉस बटलर की बात की जाए तो उन्हें इस बार एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अभी 770 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर बने हुए हैं। जॉस बटलर अभी हाल फिलहाल कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड के जॉस बटलर की बात की जाए तो उन्हें इस बार एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अभी 770 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर बने हुए हैं। जॉस बटलर अभी हाल फिलहाल कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे।