ICC Test Rankings: कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज, भारत का केवल एक ही खिलाड़ी
ICC Test Rankings: कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज, भारत का केवल एक ही खिलाड़ी
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jul 03, 2025 02:55 pm IST, Updated : Jul 03, 2025 02:55 pm IST
Image Source : pti
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बीच आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। वैसे तो इस बार कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन टॉप 5 की जो रैंकिंग पहले थी, वही अब भी है। टॉप 5 में भारत का केवल एक ही बल्लेबाज है।
Image Source : getty
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त जो रूट नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 889 की है। वैसे तो भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रूट ने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, इसके बाद भी वे अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं। साल 2024 में तो जो रूट 932 तक की रेटिंग पर जा पहुंचे थे, लेकिन अब उससे काफी नीचे हैं। फिलहाल उनकी बादशाहत को चुनौती देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।
Image Source : getty
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर हैं। भारत के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वे पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाए। उनपकी रेटिंग इस वक्त 874 की है। लेकिन पहले और दूसरे नंबर में काफी अंतर है। जो रूट काफी बुरा खेलें और हैरी ब्रूक काफी अच्छा खेल दिखाएं तो ही पहले और दूसरे नंबर की रैंकिंग में असर पड़ेगा।
Image Source : getty
केन विलियमसन की बात की जाए तो वे इस वक्त नंबर तीन पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनकी रेटिंग 867 की है। हालांकि अभी केन विलियमसन कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन फिर भी उनकी नंबर तीन की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है।
Image Source : getty
भारत के यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त नंबर चार की कुर्सी पर हैं। उनकी रेटिंग 851 की है। वे अपनी आलटाइम हाई रैंकिंग के करीब ही हैं। उन्होंने साल 2024 में 854 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी, लेकिन अब उससे थोड़ा सा नीचे हैं। एक दो बड़ी पारी जहां उन्हें तीसरे नंबर पर पहुंचा सकती है, वहीं आलटाइम हाई रैंकिंग भी दिला सकती है।
Image Source : getty
स्टीव स्मिथ इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 816 की है। चोट के कारण उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछला टेस्ट नहीं खेला था, लेकिन अब वे फिर से खेलने के लिए तैयार हैं। अगर उनके बल्ले से बड़ी पारी आई तो वे और आगे जा सकते हैं। फिलहाल ये तय है कि आने वाले वक्त में ये रैंकिंग काफी बदलेगी।