Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट, ODI, T20I क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले 6 भारतीय बल्लेबाज, जायसवाल की नई एंट्री

टेस्ट, ODI, T20I क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले 6 भारतीय बल्लेबाज, जायसवाल की नई एंट्री

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Published : Dec 07, 2025 02:40 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 02:40 pm IST
  • यशस्वी जायसवाल ने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 116 रनों की पारी खेली। उनका वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक था। इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल ऐसा कर चुके हैं।
    Image Source : ap
    यशस्वी जायसवाल ने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 116 रनों की पारी खेली। उनका वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक था। इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल ऐसा कर चुके हैं।
  • सुरेश रैना पहले ऐसे भारतीय प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट में शतक लगाया था। उनके नाम पर टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-एक शतक दर्ज है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने कुल पांच शतक लगाए थे।
    Image Source : icc x
    सुरेश रैना पहले ऐसे भारतीय प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट में शतक लगाया था। उनके नाम पर टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-एक शतक दर्ज है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने कुल पांच शतक लगाए थे।
  • रोहित शर्मा टेस्ट और T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और T20I में कुल पांच शतक लगाए थे। अभी उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही और अभी तक वह 33 शतक लगा चुके हैं।
    Image Source : ap
    रोहित शर्मा टेस्ट और T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और T20I में कुल पांच शतक लगाए थे। अभी उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही और अभी तक वह 33 शतक लगा चुके हैं।
  • विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुल 302 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल रहे हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 30 शतक, और T20I में एक शतक लगाया है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं और अभी तक कुल 53 शतक लगा चुके हैं।
    Image Source : ap
    विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुल 302 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल रहे हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 30 शतक, और T20I में एक शतक लगाया है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं और अभी तक कुल 53 शतक लगा चुके हैं।
  • केएल राहुल भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 11 शतक, वनडे में 7 शतक और T20I क्रिकेट में कुल दो शतक जड़े हैं।
    Image Source : ap
    केएल राहुल भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 11 शतक, वनडे में 7 शतक और T20I क्रिकेट में कुल दो शतक जड़े हैं।
  • शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अभी टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टी20 टीम की उपकप्तानी उन्हीं के पास है। उन्होंने टेस्ट में 10 शतक, वनडे में 8 शतक और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है।
    Image Source : ap
    शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अभी टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टी20 टीम की उपकप्तानी उन्हीं के पास है। उन्होंने टेस्ट में 10 शतक, वनडे में 8 शतक और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है।
  • यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर एक-एक शतक दर्ज है।
    Image Source : ap
    यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर एक-एक शतक दर्ज है।