IPL 2025 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज
IPL 2025 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : May 28, 2025 01:57 pm IST, Updated : May 28, 2025 01:57 pm IST
Image Source : Getty
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के साथ अब सभी फैंस को प्लेऑफ मैचों का बेसब्री से इंतजार है। वहीं लीग स्टेज के मैचों के दौरान कुछ ऐसे गेंदबाज रहे जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा टेढ़ी खीर रहा है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में टॉप-5 लिस्ट देखी जाए तो उसमें चार भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है।
Image Source : Getty
मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलने के साथ 53 ओवर्स की गेंदबाजी की इस दौरान सिराज कुल 144 गेंदें डॉट बॉल फेंकने में कामयाब रहे हैं। सिराज इसके अलावा इस सीजन कुल 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Image Source : Getty
प्रसिद्ध कृष्णा जिनके पास आईपीएल 2025 सीजन में पर्पल कैप जीतने का बेहतरीन मौका है उन्होंने इस सीजन खेले 14 मैचों में जहां 55 ओवर्स की गेंदबाजी की है तो वहीं 139 डॉट गेंद भी फेंकने में कामयाब रहे हैं। कृष्णा अभी तक इस सीजन कुल 23 विकेट ले चुके हैं।
Image Source : Getty
प्रसिद्ध कृष्णा जिनके पास आईपीएल 2025 सीजन में पर्पल कैप जीतने का बेहतरीन मौका है उन्होंने इस सीजन खेले 14 मैचों में जहां 55 ओवर्स की गेंदबाजी की है तो वहीं 139 डॉट गेंद भी फेंकने में कामयाब रहे हैं। कृष्णा अभी तक इस सीजन कुल 23 विकेट ले चुके हैं।
Image Source : Getty
पंजाब किंग्स का इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी को भी जाता है। अर्शदीप ने 14 मैचों में 48.2 ओवर्स की गेंदबाजी की है और इसमें वह 122 डॉट बॉल फेंकने में कामयाब रहे हैं। अर्शदीप सिंह कुल 14 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : Getty
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सफर भले ही इस सीजन लीग स्टेज के साथ खत्म हो गया, लेकिन उनके कप्तान पैट कमिंस अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में जरूर कामयाब रहे। कमिंस ने 14 मैचों में खेलते हुए कुल 49.4 ओवर्स की गेंदबाजी की और उसमें उन्होंने 118 डॉट गेंद फेंकी। वहीं इसके अलावा कमिंस 16 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे।