Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सिर्फ दो के नाम हजारे से अधिक रन

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सिर्फ दो के नाम हजारे से अधिक रन

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 20, 2025 11:10 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 11:10 pm IST
  • साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल का नाम टॉप पर है। इस साल उन्होंने 35 मैचों की 42 पारियों में 49.00 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं और इस साल उनका स्ट्राइक रेट 76.46 का रहा है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 269 रन है।
    Image Source : PTI
    साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल का नाम टॉप पर है। इस साल उन्होंने 35 मैचों की 42 पारियों में 49.00 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं और इस साल उनका स्ट्राइक रेट 76.46 का रहा है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 269 रन है।
  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है। केएल राहुल ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 मैचों की 30 पारियों में 47.20 के औसत से 1180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 58.33 का रहा है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन का है।
    Image Source : AP
    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है। केएल राहुल ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 मैचों की 30 पारियों में 47.20 के औसत से 1180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 58.33 का रहा है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन का है।
  • बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों की 23 पारियों में 41.63 की औसत से 916 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने चार शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.23 का रहा है। जायसवाल ने इस साल ये सभी रन 69.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन का है।
    Image Source : PTI
    बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों की 23 पारियों में 41.63 की औसत से 916 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने चार शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.23 का रहा है। जायसवाल ने इस साल ये सभी रन 69.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन का है।
  • स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों की 24 पारियों में 62.14 के औसत से 870 रन का है। उनके बल्ले से इस साल 2 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं। उनके बल्ले से ये सभी रन 57.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 107 रन का है।
    Image Source : AP
    स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों की 24 पारियों में 62.14 के औसत से 870 रन का है। उनके बल्ले से इस साल 2 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं। उनके बल्ले से ये सभी रन 57.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 107 रन का है।
  • युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 मैचों की 21 पारियों में 42.95 के औसत से 859 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 193.46 का रहा है। इस साल वह एक शतक और पांच अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। साल 2025 अभिषेक शर्मा के लिए काफी यादगार रहा है।
    Image Source : AP
    युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 मैचों की 21 पारियों में 42.95 के औसत से 859 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 193.46 का रहा है। इस साल वह एक शतक और पांच अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। साल 2025 अभिषेक शर्मा के लिए काफी यादगार रहा है।