Oppo Reno 14 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च के बाद पहला बड़ा Price Cut
Oppo Reno 14 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च के बाद पहला बड़ा Price Cut
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Sep 07, 2025 03:55 pm IST, Updated : Sep 07, 2025 03:55 pm IST
Image Source : India TV
Oppo Reno 14 5G की कीमत में पहली बड़ी कटौती की गई है। ओप्पो का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। ओप्पो रेनो 14 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
Image Source : India TV
ओप्पो का यह AI स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। हमने इसके 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट रिव्यू किया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है।
Image Source : India TV
Oppo Reno 14 5G को तीन कलर ऑप्शन- Forest Green, Pearl White और Mint Green में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह फोन 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Image Source : India TV
Oppo Reno 14 5G में 6.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी रेजलूशन को सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। यह MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा।
Image Source : India TV
यह फोन 6000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।