टीवी जगत की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने महज 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और आज सीरियल्स, फिल्मों और वेब सीरीज में उनका खूब बोलबाला है। दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता 7 जून को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर आइये उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं...
एकता टेलीविजन प्रोड्यूसर, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने साल 2017 में ऑल्ट बालाजी भी लॉन्च किया। एकता को साल 2020 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।
एकता कपूर ने करीब 130 सीरियल्स का निर्माण किया है। इनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये हैं मोहब्बतें, नागिन, कुमकुम भाग्य, और कुंडली भाग्य जैसे शोज शामिल हैं।
एकता कपूर ने 2001 में क्योंकि मूवी से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद मैं झूठ नहीं बोलता, कुछ तो है और कृष्णा जैसी फिल्में की। उन्होंने लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी जैसी फिल्में भी बनाई हैं।
टीवी और फिल्मों के अलावा एकता कपूर का वेब सीरीज में भी बोलबाला है। उन्होंने साइबर स्कवॉड, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, हक से, कहने को हमसफर हैं जैसी वेब सीरीज भी बनाई हैं।
निजी जिंदगी की बात करें तो एकता कपूर ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनके भाई तुषार कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एकता एक बेटे की मां हैं, जिसका नाम रवि कपूर है। उसका जन्म सरोगेसी के जरिए 27 जनवरी 2019 में हुआ है।
संपादक की पसंद