Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. क्या बीजेपी छोड़ने वाले हैं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह? इस बयान से अटकलें तेज

क्या बीजेपी छोड़ने वाले हैं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह? इस बयान से अटकलें तेज

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को पंजाब से खास लगाव है। वह पंजाब के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हम उनसे जो भी कहेंगे, वह पंजाब के लिए करेंगे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 13, 2025 12:23 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:32 pm IST
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

मोहालीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी के कामकाज की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने रवैये में सख्त लगती है, जबकि कांग्रेस पार्टी ज़्यादा लचीली है और उसका नज़रिया सलाह-मशविरे वाला है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी में मुझसे सलाह नहीं ली जाती। पार्टी के सभी फैसले दिल्ली से होते हैं। 

कांग्रेस शामिल होंगे कैप्टन, दिया ये जवाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान से अटकलें लगने लगी हैं कि क्या पूर्व सीएम बीजेपी छोड़ने वाले हैं। कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, उससे वह अब भी आहत हैं। इसलिए कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।  

जमीनी नेताओं से परामर्श नहीं किया जाता

 
अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी में सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाते हैं और जमीनी नेताओं से परामर्श नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मेरे पास 60 साल का राजनीतिक अनुभव है, लेकिन मैं खुद को उन पर थोप नहीं सकता। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पंजाब के लिए विशेष स्नेह है और वह राज्य के लिए कुछ भी करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा पंजाब में तभी मजबूत हो सकती है जब वह शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के साथ हाथ मिलाए। 

सिद्धू को लेकर कही ये बात

अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को अस्थिर बताया। उन्होंने सिद्धू को राजनीति छोड़कर क्रिकेट कमेंट्री पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू मेरे मंत्री थे। उन्हें दो पोर्टफोलियो देने के बावजूद वह लगातार शिकायत करते रहे। मैंने उन्हें पावरफुल पोर्टफोलियो भी दिया, फिर भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया और कभी ज़िम्मेदारी नहीं ली। उनकी फाइलें महीनों तक पेंडिंग पड़ी रहीं। वह इस काम के लिए फिट नहीं थे। 

यहां सुनें पूरा इंटरव्यू

 अमरिंदर सिंह के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

अमरिंदर सिंह के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर देश के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं। उन्हें एहसास हो गया है कि कांग्रेस ही एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। बीजेपी में कोई लोकतंत्र नहीं है। कैप्टन अमरिंदर को जो एहसास हुआ है, देश को भी जल्द ही इसका एहसास हो जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement