तस्वीरों में देखें दुनिया का सबसे छोटा केला, सेंटीमीटर में होती है लंबाई
तस्वीरों में देखें दुनिया का सबसे छोटा केला, सेंटीमीटर में होती है लंबाई
Edited By: Amit Mishra@AmitMishra64927
Published : Jun 30, 2025 04:01 pm IST, Updated : Jun 30, 2025 04:40 pm IST
Image Source : freepik
दुनिया का सबसे छोटा केला 'नियोमस्की केला' (Niomsky Banana) माना जाता है। यह केला केवल 3 से 5 सेंटीमीटर लंबा होता है, यानी एक उंगली जितना छोटा। इसकी खेती मुख्य रूप से दक्षिण एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में होती है।
Image Source : freepik
आकार छोटा होने के बावजूद नियोमस्की केले का स्वाद सामान्य केले से अधिक मीठा और सुगंधित होता है। इसका छिलका बहुत पतला होता है। इसमें विटामिन B6, पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
Image Source : freepik
नियोमस्की केले की खेती फिलीपींस, थाईलैंड और ब्राजील के कुछ इलाकों में होती है। यह केला व्यावसायिक रूप से बहुत अधिक नहीं बिकता, लेकिन स्थानीय बाजारों में इसकी मांग रहती है। आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर यह केला पाचन में मदद करता है।
Image Source : freepik
भारत में यह केला बहुत दुर्लभ है। कुछ जगहों पर इसे "ड्वार्फ केला" (Dwarf Banana) के नाम से जाना जाता है, लेकिन नियोमस्की केला की किस्म खासतौर पर विदेशी है और विशेष परिस्थितियों में ही उगाई जाती है।
Image Source : freepik
दुनिया का सबसे छोटा केला — नियोमस्की केला — भले ही आकार में छोटा हो, लेकिन इसके पोषण, स्वाद और उपयोगिता में यह किसी से कम नहीं है। यह दिखने में जितना आकर्षक है, खाने में उतना ही स्वादिष्ट भी है।