Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनेगा पार्क, नाम होगा "सिंदूर वन"; जानें इसमें क्या-क्या होगा?

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनेगा पार्क, नाम होगा "सिंदूर वन"; जानें इसमें क्या-क्या होगा?

गुजरात के कच्छ जिले में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर एक पार्क बनाया जाएगा। करीब आठ हेक्टेयर में बनाए जाने वाले इस पार्क का नाम सिंदूर वन होगा।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 03, 2025 08:02 pm IST, Updated : Jun 03, 2025 08:02 pm IST
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनेगा सिंदूर वन।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनेगा सिंदूर वन।

अहमदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके अलावा पाकिस्तान के भी कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब इसकी तर्ज पर एक पार्क बनाए जाने की घोषणा की गई है। इस पार्क को सिंदूर वन नाम दिया जाएगा। बता दें कि ये पार्क गुजरात के कच्छ जिले में बनाया जाएगा। जिस जगह पर सिंदूर वन बनाया जाएगा, वहां पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जनसभा को संबोधित किया था। 

आठ हेक्टेयर में बनेगा पार्क

दरअसल, ये पार्क कच्छ में पाकिस्तान की सीमा के पास बनाया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए कच्छ क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आठ हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क को 'सिंदूर वन' कहा जाएगा। इस पार्क में भारतीय सशस्त्र बलों- सेना, नौसेना, वायु सेना के अलावा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को समर्पित विभिन्न खंड होंगे। बता दें कि गुजरात का कच्छ जिला पाकिस्तान के साथ जमीनी और समुद्री दोनों सीमाएं साझा करता है। इस पार्क के लिए भुज शहर के पास मिर्जापुर गांव को चिन्हित किया गया है। इस जगह पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने 26 मई को जनसभा को संबोधित किया था।

सशस्त्र बलों को समर्पित होगा पार्क

कच्छ क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक संदीप कुमार ने आगे बताया, ‘‘यह उच्च घनत्व वाला सूक्ष्म वन या 'वन कवच' मिर्जापुर में आठ हेक्टेयर वन भूमि पर बनाया जाएगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित इस पार्क में हम करीब 40 से 45 प्रजातियों के लगभग 80,000 पौधे लगाएंगे। हम इस पार्क में अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस का समामेलन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण वाला यह पार्क पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाएगा। 

सेना ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत छह और सात मई की रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति बनी हुई थी। पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझौते के बाद से युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है। (इनपुट- पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement