Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. कांग्रेस ने सरकार पर लगाए कल्याण निधि आवंटन में भेदभाव के आरोप, कैबिनेट मंत्री ने दिया ये जवाब

कांग्रेस ने सरकार पर लगाए कल्याण निधि आवंटन में भेदभाव के आरोप, कैबिनेट मंत्री ने दिया ये जवाब

गुजरात में विपक्ष ने सरकार पर कल्याण निधि के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि अनुसूचित जाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए बजटीय आवंटन अनारक्षित वर्गों के कल्याण के लिए स्वीकृत राशि की तुलना में ‘बहुत कम’ है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 19, 2024 23:16 IST, Updated : Feb 19, 2024 23:16 IST
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए कल्याण निधि आवंटन में भेदभाव के आरोप।- India TV Hindi
Image Source : FILE कांग्रेस ने सरकार पर लगाए कल्याण निधि आवंटन में भेदभाव के आरोप।

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने दावा किया कि अनुसूचित जाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए बजटीय आवंटन अनारक्षित वर्गों के कल्याण के लिए स्वीकृत राशि की तुलना में ‘बहुत कम’ है। वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि सरकार सभी कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस पर ''फूट डालो और शासन करो'' की नीति अपनाने का आरोप लगाया।

अमित चावड़ा ने मांगी जानकारी 

बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को वितरित ऋण के बारे में जानकारी मांगी। इस पर राज्य के मंत्री भीखूसिंह परमार ने लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने विभाग के तहत काम करने वाले 10 विभिन्न बोर्ड और निगमों को 2021-22 और 2022-23 में 1,167.43 करोड़ रुपये के ऋण और 39.14 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। 

कम धन आवंटित करने का पूछा कारण

इस पर मंत्री के जवाब में उल्लिखित आंकड़ों का हवाला देते हुए, चावड़ा ने कहा कि अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए आवंटन अनारक्षित वर्गों के लिए स्वीकृत धनराशि की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि "इन 10 बोर्डों और निगमों में से 8 एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हैं। राज्य की आबादी का एक बड़ा हिस्सा होने के बावजूद इन वर्गों को कम धन आवंटित करने का क्या कारण है? आपने अनारक्षित वर्गों के लिए भारी धनराशि आवंटित की है और पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कम। यह भेदभाव क्यों किया गया है?" 

कैबिनेट मंत्री बाबरिया ने दिया जवाब

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए, कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि इन बोर्डों और निगमों के माध्यम से वितरित ऋण और सहायता के अलावा, विभाग छात्रवृत्ति व आवास योजनाओं के माध्यम से एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाता है। बाबरिया ने कहा कि "एससी और ओबीसी के लिए काम करने वाले 10 बोर्डों और निगमों में से 8 के लिए, हमने बजट में 293 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक है। हमारी सरकार समाज के सभी कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जबकि कांग्रेस शुरू से ही फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है।” 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

अखिलेश ने कांग्रेस को ऑफर की 17 सीटें, कांग्रेस के जवाब के बाद तय होगी आगे की राह

लोकसभा चुनाव से पहले क्यों निष्क्रिय किए जा रहे आधार कार्ड? CM ममता ने PM मोदी लिखा पत्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement