Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरातः पोरबंदर के पास समुद्र से पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स, ATS-कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता

गुजरातः पोरबंदर के पास समुद्र से पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स, ATS-कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता

कोस्ट गार्ड ने 12-13 अप्रैल की रात को गुजरात ATS के साथ संयुक्त अभियान में 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए। जहाज को देखते ही तस्करों ने प्रतिबंधित सामान फेंक दिया और भाग गए।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Mangal Yadav Published : Apr 14, 2025 13:54 IST, Updated : Apr 14, 2025 13:58 IST
समुद्र से पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स
Image Source : INDIA TV समुद्र से पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स

पोरबंदर: गुजरात में पोरबंदर के पास समुद्र से 300 किलो ड्रग्स पकड़ा गया है। एटीएस और कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ऑपरेशन में ये कामयाबी हासिल की। ड्रग्स की कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए मादक पदार्थों को तस्करों ने मछली पकड़ने वाली नाव पर समुद्र में फेंक दिया था। तस्करों ने गश्ती दल को देखा तो वे गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्रग्स को फेंककर पाकिस्तान के कब्जे वाले समुद्री इलाके में चले गए। ड्रग्स को एटीएस जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

मंत्री हर्ष संघवी ने दी जानकारी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी से निपटने में सुरक्षा एजेंसी की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की जब्ती समुद्र तट पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

मंत्री ने बताया कि 2-13 अप्रैल को रात भर चले ऑपरेशन में, भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। 

आरोपी फरार होने में कामयाब

उन्होंने कहा कि एटीएस की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, आईसीजी जहाज ने घने अंधेरे के बावजूद एक संदिग्ध नाव की पहचान की। निकट आ रहे जहाज को महसूस करने पर, संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंक दिया। आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का तेजी से पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव को तैनात किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement