राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के जसदन तालुका के आटकोट गांव में छह साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्ची के साथ न सिर्फ रेप करने की कोशिश की बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दिया। खून से लथपथ हालत में बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी 30 वर्षीय रामसिंह तेरसिंह को पास के ही खेत से गिरफ्तार किया है।
100 संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मज़दूर परिवार की बच्ची खेत में खेल रही थी, तभी आरोपी ने घिनौनी हरकत की। रामसिंह उसे खेत के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ गंदी हरकत की। यह घटना 4 दिसंबर की है। पुलिस ने 100 संदिग्धों से पूछताछ कर मामले को सुलझाया। मुख्य आरोपी रामसिंह तेरसिंह की पहचान कर पुलिस ने उसे घटना के बगल वाले खेत से गिरफ्तार किया।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगानी पड़ी पुलिस की 10 टीमें
एसपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि वर्षीय बच्ची का परिवार खेत में 'भाग्यु' (बटाई) के तौर पर खेती करता है। यह श्रमिक परिवार मूल रूप से दाहोद जिले का रहने वाला है। आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर, आरोपी ने बच्ची के गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई। पुलिस को सूचना मिलते ही बच्ची को राजकोट जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 अलग-अलग टीमें बनाईं। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी भी शादीशुदा है और वह बगल के खेत में ही 'भाग्यु' पर खेती करता था।
बच्ची की हालत स्थिर
पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को बच्ची खेतों के पास खेल रही थी, जबकि उसके माता-पिता पास में ही काम कर रहे थे। एक अनजान आदमी कथित तौर पर उसे अगवा करके ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। जब बच्ची चिल्लाई, तो हमलावर ने कथित तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट्स में एक मेटल की रॉड डाल दी, जिससे बहुत ज़्यादा खून बहने लगा, और फिर वह मौके से भाग गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत अभी स्थिर है और अगले दो से तीन दिनों में उसे डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है।