Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरातः सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पहुंचे पीएम मोदी, ओंकार जप में हुए शामिल, ड्रोन शो भी देखा

गुजरातः सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पहुंचे पीएम मोदी, ओंकार जप में हुए शामिल, ड्रोन शो भी देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे और ओंकार नाद में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने ड्रोन शो भी देखा। पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 10, 2026 08:58 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 10:21 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : REPORTER प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वेरावलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के तहत सोमनाथ पहुंचे, जहां वे 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में शामिल हुए। पीएम मोदी ओंकार जप में शामिल हुए और ड्रोन शो भी देखा। पीएम ने X पर एक पोस्ट में कहा, "सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का एक गौरवशाली प्रतीक है। गर्मजोशी से स्वागत के लिए लोगों का आभारी हूं। 

सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया पीएम मोदी का स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य लोगों ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के पास प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर के पास हेलीपैड पर पीएम मोदी ने स्वागत किया। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब उनका काफिला गुजरा तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए रास्ते के दोनों ओर जमा हो गए। 

रविवार को पीएम मोदी 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी रविवार सुबह 9:45 बजे 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लेंगे। यह एक औपचारिक जुलूस है जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है। इसमें कहा गया है कि यात्रा में 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक जुलूस होगा, जो वीरता और बलिदान को दर्शाता है। इसके बाद, मोदी सुबह 10:15 बजे मंदिर में पूजा करेंगे और सुबह 11 बजे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बयान में कहा गया है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत के उन अनगिनत नागरिकों को याद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया है, जो भविष्य की पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करता रहेगा। 

इसलिए मनाया जा रहा है 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' 

यह कार्यक्रम साल 1026 में महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए हमले के 1,000 साल पूरे होने के मौके पर मनाया जा रहा है। सदियों से नष्ट करने के कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद, सोमनाथ मंदिर आज सामूहिक संकल्प और इसे इसकी प्राचीन महिमा में वापस लाने के प्रयासों के कारण लचीलेपन, विश्वास और राष्ट्रीय गौरव के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में खड़ा है। 

रविवार को कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

रविवार को बाद में पीएम मोदी कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (VGRC) में भाग लेने के लिए राजकोट जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे वह कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।  शाम 5:15 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर वह अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 के शेष हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जो सेक्टर 10A (सचिवालय) से महात्मा मंदिर तक है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement