सिलवासा-सूरत को PM मोदी ने दी सौगात, बोले- तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की नीति पर चल रही सरकार
सिलवासा-सूरत को PM मोदी ने दी सौगात, बोले- तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की नीति पर चल रही सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। सिलवासा में उन्होंने 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद सूरत में एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो हुआ।
Edited By: Khushbu Rawal@khushburawal2 Published : Mar 07, 2025 03:37 pm IST, Updated : Mar 07, 2025 07:16 pm IST
सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। वह दोपहर 2 बजे सूरत पहुंचे और यहां से केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने यहां 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया। 450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। सिलवासा में पीएम ने 2587 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
Image Source : ANI
सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन।
तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण करने वाली सरकार
पीएम मोदी करीब 5 बजे सिलवासा से सूरत पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। यहां एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो हुआ। इस दौरान उनके स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने कई लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। यहां उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को इसकी सुविधाओं का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने सूरत फूड सिक्योरिटी सेच्यूरेशन कैम्पेन को भी लॉन्च किया। लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार, योजनाओं को लोग के दरवाजे तक ले गई है। अब लोगों को घर बैठे अनाज मिल रहा है, पैसा सीधा उनके खाते में ट्रांसफर हो रहा है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की नीति पर चल रही है।
महिला दिवस पर जाएंगे नवसारी
पीएम मोदी सूरत में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह नवसारी जाएंगे। वह नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां भी वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्शन