Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. PM मोदी ने किया 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ, 34 देश और 16 संगठन ले रहे हिस्सा; ये है पूरा प्रोग्राम

PM मोदी ने किया 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ, 34 देश और 16 संगठन ले रहे हिस्सा; ये है पूरा प्रोग्राम

गुजरात का गांधीनगर शहर सज धजकर तैयार है। अहमदाबाद से गांधीनगर तक हर इलाका रौशन है क्योंकि आज से राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का आगाज हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी दुनियाभर के दिग्गज गुजरात पहुंच गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 10, 2024 7:30 IST, Updated : Jan 10, 2024 11:13 IST
Narendra Modi and President of UAE Mohamed bin Zayed Al Nahyan- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

अहमदाबाद: वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का आज से आगाज हो गया है। इस बार समिट में दुनिया भर के 34 देश शामिल हो रहे हैं जिसमें 18 देशों को गवर्नर और मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही 15 से ज्यादा ग्लोबल सीईओ भी समिट में पहुंचे हैं जिसके चीफ गेस्ट यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली इस समिट के 10वें संस्करण का शुभारंभ सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर किया। इसके बाद पीएम मोदी टॉप ग्लोबल कंपनियों के CEO के साथ भी मीटिंग करने वाले हैं। समिट में कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी जिसमें भविष्य के भारत की झलक दिखेगी। इसमें 1 लाख से ज्यादा देशी और विदेशी निवेशक शिकरत करने वाले हैं।

इस बार वाइब्रैंट गुजरात समिट कितना ज्यादा वाइब्रैंट होने वाला है?

माना जा रहा है कि इस बार के वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले साइन हुए सभी MoU का रिकॉर्ड टूटने वाला है।

  1. 12 जनवरी तक चलने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट 34 देश शामिल हो रहे हैं।
  2. इनमें से 18 देशों के गवर्नर और मंत्री समिट में मौजूद रहेंगे।
  3. साथ ही 15 से ज्यादा ग्लोबल सीईओ भी शामिल होंगे।
  4. इनके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल होंगे।
  5. समिट के चीफ गेस्ट UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं।
  6. समिट में ग्लोबल लीडर और कंपनियां गुजरात में निवेश पर कई समझौते कर सकती हैं।

 

दुनिया के कई देश इस समिट को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। UAE, चेक गणराज्य, मोज़ाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के लीडर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही  इस बार गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, यूएई , यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई देशों की भागीदारी दिखेगी।

ये है आज का पूरा प्रोग्राम-

  • समिट की थीम गेटवे टू द फ्यूचर है।
  • समिट की शुरुआत सुबह 9.15 बजे थ्री ग्रुप फोटोग्राफी से होगी।
  • सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • दोपहर 12.30 बजे पीएम की UAE के साथ कई समझौतों पर बात होगी।
  • दोपहर 1:50 पर चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
  • वहीं दोपहर 2:30 बजे पीएम वैश्विक सीईओ के साथ बैठक करेंगे।
  • और शाम 5:10 बजे पीएम दिग्गज कंपनियों के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे।

टेस्ला के गुजरात आगमन का हो सकता है ऐलान

इस वाइब्रेंट समिट में सभी की नजरें गुजरात के ऑटो सेक्टर पर लगी हैं। कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक से बने प्रोडक्ट दिखाएंगी जिसमें भविष्य के भारत की झलक दिखेगी। समिट में टेस्ला के भी गुजरात आगमन का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही मारुति और देश की अन्य ईवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की तरफ से बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है। सेमीकंडक्टर की कंपनियां भी बड़े ऐलान कर सकती हैं तो ई-व्हीकल, स्टार्टअप, एमएसएमई, समुद्री इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी की कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक से बने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करेंगी।

गुजरात वाइब्रेंट समिट की शुरुआत साल 2003 में नरेंद्र मोदी ने ही की थी ये उन्हीं का विजन है जो पिछले 20 सालों से भारत में  निवेश के दरवाजे खोल रहा है। एक बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुआ है और जो गुजरात के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement