Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. भिवानी मनीषा मौत केस में नया मोड़, तीसरी बार होगा पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

भिवानी मनीषा मौत केस में नया मोड़, तीसरी बार होगा पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

भिवानी मनीषा मौत केस सीएम नायब सिंह सैनी के ट्वीट के बाद नए मोड़ पर पहुंच गया। सीएम ने कहा है कि परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 20, 2025 07:22 am IST, Updated : Aug 20, 2025 07:23 am IST
मृतक मनीषा का फाइल...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मृतक मनीषा का फाइल फोटो

भिवानी के बहुचर्चित मनीषा केस में सरकार ने सीबीआई जांच और AIIMS से तीसरी बार पोस्टमार्टम करवाने की बात मानी है। मंगलवार-बुधवार की रात सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर देर रात लिखा कि परिवार की मांग के आधार पर केस की जांच अब CBI को सौंपी जाएगी। मनीषा के पिता ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगे मान ली है और धरना खत्म किया जाएगा। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद पहले परिजनों के मनीषा के अंतिम संस्कार के लिए मानने की बात सामने आई थी लेकिन अब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। 

13 अगस्त को मिला था शव

13 अगस्त को मनीषा का शव झाड़ियों में मिला था जिसके बाद परिवार ने रेप के बाद हत्या का शक जताया है। मनीषा का दो बार पोस्टमार्टम किया गया है। पहले भिवानी और फिर रोहतक पीजीआई में। दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का कारण सामने आया है।

CM नायब सैनी ने और क्या कहा?

मनीषा की मौत पर चला विवाद मंगलवार-बुधवार की रात सीएम नायब सैनी के ट्वीट के बाद नए मोड़ पर पहुंच गया। सीएम सैनी ने लिखा है, ''भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।''

रोहतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई थी। मनीषा की मौत जहर खाने से हुई थी। रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही मनीषा की मौत से पहले उसके शरीर में किसी प्रकार के जख्म न होने की बात कही गई है। 

रोहतक पीजीआई के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतिका के गले और अन्य जगहों पर घाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मनीषा की मौत के बाद उसके शव को जंगली जानवरों द्वारा काटा गया था। शरीर पर किसी प्रकार का कोई फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।

क्या है पूरा मामला?

‘प्लेस्कूल’ की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उनकी जांच के अनुसार, लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भिवानी में उसके पिता संजय ने मंगलवार को इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया तथा ‘न्याय’ की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। संजय ने कहा, ‘‘प्रशासन कह रहा है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे न्याय चाहिए।’’ 

(रिपोर्ट- सुनील कुमार)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement