Saturday, April 20, 2024
Advertisement

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करेंगे ये 10 फूड्स, डाइट में करें शामिल

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग खाने-पीने को लेकर भी लोग कार्फी सतर्क हो जाते हैं। गर्मियों में खाने को लेकर जरा भी लापरवाही करना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 13, 2021 16:37 IST
food - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ RJ_KIRANHEBBALE डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करेंगे ये फूड्स 

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग खाने-पीने को लेकर भी लोग काफी सतर्क हो जाते हैं। गर्मियों में खाने को लेकर जरा भी लापरवाही करना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। गर्मियों में डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है। इसकी सबसे बड़ी वजह है शरीर से पसीना ज्यादा आना। ऐसे में जरूरत से ज्यादा पानी निकल जाता है और अगर आप भरपूर पानी नहीं पीते हैं तो आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने खान-पान में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जिनसे आपको पर्याप्त पानी मिल सके और आप तरोताजा रह सकें। आइए जानते हैं उन 10 चीजों के बारे में, जो आपके शरीर में पानी का स्तर ठीक रखती हैं।

Increase Height Naturally: लंबाई बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

गर्मियों में ये 10 चीजें खाने से शरीर में नहीं होगी पानी की कमी 

तरबूज

तरबूज में 90 प्रतिशत पानी होता है। यह आपकी आपके शरीर के साथ त्वचा को भी हाइड्रेट रखता है।

नारियल पानी

नारियल पानी पोषण से भरपूर होता है। यह आपको पेट की हर बीमारी से बचाने के साथ शरीर को ठंडा भी रखता है। ऐसे मौसम में नारियल पानी जरूर पीना चाहिए।

नींबू का रस

गर्मी के मौसम में खूब नींबू पानी पीना चाहिए। एक ग्लास नींबू का पानी आपको गर्मी और थकवाट से बचाता है।

खीरा

खीरा आपकी त्वचा के साथ बालों को खूबसूरत बनाता है और साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

भुट्टे के दाने

भुट्टे में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन होता है। जो गर्मी के मौसम में शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। 

दही

दही भी एक ऐसी चीज है जो गर्म मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाता है। इसे आप रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसका रायता बनाएं या फिर लस्सी, ये किसी भी फॉर्म में शरीर को फायदा ही पहुंचाएगा। 

Home Remedies For Fibroid: कम उम्र में महिलाओं को हो रही है रसौली की दिक्कत, जानें कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

हरी सब्जियां

गर्मी के मौसम में लौकी, टिंडे, कद्दू, बीन्स जैसी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इससे आपका शरीर भी ठंडा रहेगा और पानी की कमी भी नहीं होगी।

खिचड़ी

गर्मी के मौसम में हल्का और कम मसाले वाला खाना खाने की इच्छा ज्यादा होती है। आप हफ्ते में दो-तीन बार खिचड़ी खा सकते हैं, जिससे आपका पेट हल्का रहेगा और उसे आराम भी मिलेगा। 

सलाद

खाने के साथ सलाद जरूर खाएं। इसमें खीरा, गाजर जरूर शामिल करें।

प्रेगनेंसी में केसर का दूध पीना है काफी फायदेमंद, दूर रहती हैं कई परेशानियां

छाछ और लस्सी

गर्मी के मौसम में छाछ और लस्सी जरूर पिएं। इसे खाने के साथ या फिर खाने से पहले पिया जा सकता है। 

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

ग्वार फली की सब्जी का सेवन करने से दूर रहती है पेट की परेशानी, डाइट में करें शामिल

खाना खाने के बाद तुरंत सोना सेहत पर पड़ सकता है भारी, आज ही छोड़ दें ये आदत

Diabetes Diet Plan: ब्लड शुगर कंट्रोल में कारगर होगी ये आयुर्वेदिक Diet, स्वामी रामदेव से जानिए

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement