Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. मधुमेह के मरीज को सुबह उठते ही क्या खाना चाहिए, जिससे फास्टिंग ब्लड शुगर रहे कंट्रोल

मधुमेह के मरीज को सुबह उठते ही क्या खाना चाहिए, जिससे फास्टिंग ब्लड शुगर रहे कंट्रोल

Morning Food To Control Diabetes: खराब डाइट और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से शुगर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। डायबिटीज एक क्रॉनिक डिजीज है जिसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। आइये जानते हैं मधुमेह के मरीज को सुबह उठते ही क्या खाना चाहिए?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 03, 2025 01:01 pm IST, Updated : Jun 03, 2025 01:05 pm IST
फास्टिंग शुगर कैसे कंट्रोल करें- India TV Hindi
Image Source : AI IMAGE फास्टिंग शुगर कैसे कंट्रोल करें

शुगर को कंट्रोल करना है तो डाइट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि खाने-पीने से तेजी से ब्लड शुगर स्पाइक करता है। ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि सुबह उठते ही डायबिटीज के मरीज को क्या खाना चाहिए। फास्टिंग ब्लड शुगर को कम करने के लिए क्या खाना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि डायबिटीज के मरीज का फास्टिंग ब्लड शुगर काफी ज्यादा होता है। जबकि नॉर्मल फॉस्टिंग शुगर 70 से 100 के बीच में होना चाहिए। अगर आपकी फास्टिंग शुगर 126 mg/dL या इससे ज्यादा है तो भी बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन इससे ज्यादा और लगातार फास्टिंग शुगर हाई रहने से हार्ट, किडनी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है।

ऐसे में दवाओं के साथ डाइट का भी बहुत ख्याल रखें। सुबह थोड़ी देर व्यायाम जरूर करें, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जो शुगर को बढ़ने से रोकती हैं।

मधुमेह नियंत्रण

Image Source : AI IMAGE
मधुमेह नियंत्रण

मधुमेह के मरीज को सुबह क्या खाना चाहिए?

  • करी पत्ता- आचार्य बालकृष्ण की मानें तो शुगर के मरीज को सुबह उठते ही खाली पेट 10 करी पत्ता चबाकर खा लेने से फायदा होता है। करी पत्ता फास्टिंग ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। करी पत्ता डायबिटीज के मरीज के लिए बहुत असरदार है। आप चाहें तो करी पत्ता का जूस भी पी सकते हैं।

  • दालचीनी- दूसरी चीज है दालचीनी और नींबू, शुगर के मरीज को सुबह खाली पेट 1 चुटकी दालचीनी और थोड़ा नींबू डालकर 1 गिलास पानी पीने से लाभ होगा। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करना आसान हो जाता है और डायबिटीज में फायदा होगा।

  • मेथी और जीरा- डायबिटीज के मरीज मेथी का पानी भी पी सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें बदल-बदल कर पी सकतें हैं। जीरा का पानी भी डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसे फास्टिंग शुगर को कम करने में आसानी होगा।

  • आंवला- मधुमेह के रोगी 100 मिलीलीटर पानी में करीब 30 मिलीलीटर आंवला का जूस या नींबू का जूस में एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर भी पी सकते हैं। इससे शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में आपको मदद मिलेगी।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।) 

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement