Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली चुनाव में सनी देओल और निरहुआ भी मांगेगे वोट, बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बुधवार को पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। ये प्रचारक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 22, 2020 14:28 IST
Sunny Deol- India TV Hindi
Sunny Deol

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक आते देख सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में आ गई है। बुधवार को पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। ये प्रचारक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार और सांसद सनी देओल से लेकर भोजपुरी रवि किशन और स्टार निरहुआ तक के नाम शामिल हैं। 

पार्टी ने चुनाव आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर दिल्ली के सभी सातों सांसदों मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, रमेश बिधूड़ी, विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, हर्ष वर्धन, थावरचंद्र गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी के नाम भी शामिल हैं।

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां चुनाव प्रचार करते दिखेंगे, इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, जयराम ठाकुर, त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम हैं। साथ ही हेमा मालिनी, शिवराज सिंह चौहान, रमेश पोखरियाल के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement