Friday, March 29, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले, 120 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: June 15, 2020 10:59 IST
महाराष्ट्र में एक दिन...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE महाराष्ट्र में एक दिन में आए Coronavirus के 3,390 मामले, 120 लोगों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति कुछ इस प्रकार है...कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,958, नए मामले 3,390, अब तक संक्रमण से हुई मौत 3,950, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017, अब तक कुल 6,57,739 लोगों की जांच हुई है।

इसके अलावा महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को दो पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे दोनों पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े थे जहां चार दिन पहले ही चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। 

अधिकारी ने कहा, “संक्रमित पाए गए 50 पुलिसकर्मियों में से 17 संक्रमण से उबर चुके हैं।” वहीं ठाणे शहर में शनिवार शाम तक कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 269 थी जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, “ अब तक ठाणे पुलिस के 187 कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 80 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement